जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले, जिसमें हिन्दू श्रद्धालुओं को निशाना बनाया गया, ने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को अपने चरम पर पहुंचा दिया है. हालात ऐसे हैं कि दोनों देश अब युद्ध के मुहाने पर खड़े हैं. भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह इस हमले का जवाब चुप रहकर नहीं देगा. इसी कड़ी में कई अहम कदम उठाए जा चुके हैं जो देश की सैन्य, कूटनीतिक और आर्थिक तैयारियों की झलक देते हैं.