ईशान किशन टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में क्यों हुए सिलेक्ट? अजीत अगरकर ने बता दी बड़ी वजह

    टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड का ऐलान हो चुका है और इसमें एक नाम ने सभी को चौंका दिया है, वो हैं ईशान किशन. भारतीय क्रिकेट के इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया गया है, हालांकि वह पिछले कुछ समय से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे.

    Ajit Agarkar explains reason behind Ishan Kishan inclusion in Team India for T20 World Cup
    Image Source: ANI/ File

    टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड का ऐलान हो चुका है और इसमें एक नाम ने सभी को चौंका दिया है, वो हैं ईशान किशन. भारतीय क्रिकेट के इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया गया है, हालांकि वह पिछले कुछ समय से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे. ईशान किशन के चयन के पीछे की वजह उनके घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन को माना जा रहा है, खासकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनकी कप्तानी में बेहतरीन बल्लेबाजी को. आइए जानते हैं इस चयन के बारे में और क्या है इसके पीछे का कारण.

    टॉप ऑर्डर में मजबूती की जरूरत

    जब टीम इंडिया की स्क्वाड के ऐलान के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से ईशान किशन के चयन को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने इसका कारण स्पष्ट किया. अजीत अगरकर ने बताया कि वह लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं और अभी उनका फॉर्म भी काफी शानदार है. वहीं पहले भी भारतीय टीम की तरफ से खेल चुके हैं. अभी वह पिछले काफी समय से स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे क्योंकि उनसे आगे ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल हैं. हमें वर्ल्ड कप की स्क्वाड को लेकर लगा कि टॉप ऑर्डर पर एक ऐसा विकेटकीपर बल्लेबाज होना चाहिए जिससे और भी मजबूती मिलेगी, जिसके चलते हमने ईशान किशन को चुनने का फैसला लिया.

    सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन

    ईशान किशन ने पिछले दो सालों से भारतीय टीम से बाहर होने के बावजूद घरेलू क्रिकेट में अपनी कड़ी मेहनत जारी रखी. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 10 मैचों में 517 रन बनाए, जो उनकी वापसी की सबसे बड़ी वजह बनी. उनकी इस शानदार बल्लेबाजी ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा और उन्हें टीम इंडिया की स्क्वाड में जगह दी गई. अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हुई हैं कि क्या ईशान किशन को वर्ल्ड कप में प्लेइंग 11 में खेलने का मौका मिलेगा या नहीं.

    टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

    सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन.

    ये भी पढ़ें: हर खिलाड़ी को मौका देना संभव नहीं... शुभमन गिल को T20 विश्व कर स्क्वाड में जगह नहीं मिलने पर बोले अगरकर