फ्रांस के कान शहर में चल रहे प्रतिष्ठित कान फिल्म फेस्टिवल में एक बार फिर बॉलीवुड का जादू सिर चढ़कर बोला. हर साल की तरह इस बार भी फैंस की निगाहें ऐश्वर्या राय बच्चन के लुक पर टिकी हुई थीं और जैसे ही उनकी पहली झलक सामने आई, सोशल मीडिया पर तारीफों की बाढ़ आ गई.
देसी अंदाज़ में रेड कार्पेट पर उतरीं ऐश्वर्या राय
रेड कार्पेट पर इस बार ऐश्वर्या राय ने ग्लैमर की जगह परंपरा को चुना. वे सफेद रंग की भव्य बनारसी साड़ी में नजर आईं, जिसे मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिज़ाइन किया था. इस पारंपरिक लुक को और खास बनाया उनकी एमराल्ड और पिंक जूलरी, जिसने पूरे लुक में रॉयल टच जोड़ दिया.
‘सिंदूर’ बना हाईलाइट, नमस्ते ने जीते दिल
ऐश्वर्या राय के लुक में जो सबसे खास और चर्चा का विषय बना, वह था उनके माथे पर सजा सिंदूर, जिसने इस देसी लुक को एक भावनात्मक और सांस्कृतिक गहराई दी. उन्होंने साड़ी के साथ फुल स्लीव्ज ब्लाउज और मैचिंग दुपट्टा कैरी किया. रेड कार्पेट पर जब उन्होंने ‘नमस्ते’ की मुद्रा में हाथ जोड़े, तो वह पल दर्शकों के दिलों में बस गया. ऐश्वर्या का न्यूड मेकअप और ब्राउन शेड की लिपस्टिक उनके लुक को पूरी तरह से कंप्लीट कर रहे थे.
सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या के लुक ने मचाया तहलका
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऐश्वर्या राय का यह लुक ट्रेंड कर रहा है. फैंस ने उन्हें "कान की क्वीन", "एवरग्रीन ब्यूटी", और "इंडियन प्राइड" जैसे तमगों से नवाज़ा. एक यूज़र ने लिखा, “अब कान फेस्टिवल पूरा हुआ है, क्योंकि ऐश्वर्या की एंट्री हो गई है.”
यह भी पढ़ें: आरुषि निशंक ने कांस से दिया दुनिया को संदेश, पहना फैब्रिक वेस्ट से बना गाउन