अहमदाबाद: गुरुवार, 12 जून 2025 को एयर इंडिया की लंदन जाने वाली फ्लाइट AI171 अहमदाबाद से उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर था, जिसे एयर इंडिया अपने सबसे आधुनिक और लंबी दूरी के अंतरराष्ट्रीय रूट्स पर उपयोग करती है. इस हादसे में विमान में मौजूद करीब 242 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा को लेकर राहत-बचाव कार्य जारी हैं.
क्या है बोइंग 787 ड्रीमलाइनर?
बोइंग 787 ड्रीमलाइनर को दुनिया के सबसे आधुनिक, ईंधन-किफायती और यात्रियों के अनुकूल विमानों में से एक माना जाता है. एयर इंडिया ने इस विमान को 2012 में अपने बेड़े में शामिल किया था और वर्तमान में एयर इंडिया के पास कई ड्रीमलाइनर विमान सेवा में हैं.
यह विशेष विमान मुख्य रूप से लंबी दूरी के अंतरराष्ट्रीय मार्गों जैसे लंदन, न्यूयॉर्क और सिडनी के लिए इस्तेमाल होता है. इसकी ईंधन दक्षता लगभग 20% अधिक होती है, जिससे यह अपने आकार के अन्य विमानों की तुलना में अधिक किफायती ऑपरेशन वाला माना जाता है.
सीटिंग और यात्रियों के लिए सुविधाएं
एयर इंडिया के बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर का कुल कॉन्फ़िगरेशन 256 सीटों का होता है:
बिजनेस क्लास की प्रमुख सुविधाएं:
इकोनॉमी क्लास में यात्रियों के लिए:
यह विमान यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में बेहतर आराम देने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसकी केबिन ऊंचाई और ह्यूमिडिटी कंट्रोल से थकान कम होती है.
एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर बेड़ा
एयर इंडिया ने 2025 के अंत तक बोइंग 787-9 मॉडल को भी अपने बेड़े में शामिल करने की योजना बनाई है, जिसके लिए ऑर्डर पहले ही दिया जा चुका है.
टाटा समूह की प्रतिक्रिया
एयर इंडिया, जो अब टाटा समूह का हिस्सा है, ने हादसे पर गहरा दुख जताया है. टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि कंपनी इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों और प्रशासन के साथ पूरी तरह सहयोग कर रही है.
ये भी पढ़ें- Air India Plane Crash: कभी 349 तो कभी 583 लोगों की गई जान... ये हैं दुनिया के सबसे बड़े विमान हादसे