पांच साल बाद गया जी से उड़ान भरेगी एयर इंडिया की फ्लाइट, जानें कितना होगा किराया

    Gaya ji To Delhi Air India Flight fare: लगभग पांच साल के लंबे इंतजार के बाद गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा एक बार फिर रफ्तार पकड़ने को तैयार है. 1 सितंबर 2025 से एयर इंडिया गया से दिल्ली के लिए सीधी उड़ान की शुरुआत करने जा रही है.

    Air India flight Gaya after five years know how much the fare will be
    Image Source: ANI/ File

    Gaya ji To Delhi Air India Flight fare: लगभग पांच साल के लंबे इंतजार के बाद गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा एक बार फिर रफ्तार पकड़ने को तैयार है. 1 सितंबर 2025 से एयर इंडिया गया से दिल्ली के लिए सीधी उड़ान की शुरुआत करने जा रही है. टिकट बुकिंग भी शुरू हो चुकी है, जिससे स्थानीय यात्रियों, विदेशी पर्यटकों और टूर ऑपरेटर्स में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.

    कोरोना काल में बंद हुई एयर इंडिया की उड़ान अब फिर से पटरी पर लौटने वाली है. 2021 में बंद हुई सेवा के बाद अब तक गया एयरपोर्ट से केवल इंडिगो की उड़ान ही संचालित हो रही थी. स्थानीय व्यापारियों, छात्रों और विदेशी पर्यटकों की लगातार मांग थी कि दिल्ली के लिए वैकल्पिक उड़ान सेवा शुरू की जाए. इस पर एयर इंडिया ने सकारात्मक पहल करते हुए उड़ान का शेड्यूल जारी कर दिया है.

    किराया और क्लास की जानकारी

    इकोनॉमिक क्लास का किराया: ₹7,122

    बिजनेस क्लास का किराया: ₹25,000

    हालांकि किराया थोड़ा अधिक बताया जा रहा है, लेकिन सुविधा और विकल्प बढ़ने के चलते यात्रियों में संतोष है.

    पर्यटकों और व्यवसायियों को बड़ी राहत

    गया और बोधगया न केवल धार्मिक पर्यटन का बड़ा केंद्र हैं, बल्कि यहां हर साल हजारों विदेशी श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं. आमतौर पर ये यात्री दिल्ली के रास्ते भारत में प्रवेश करते हैं, ऐसे में दिल्ली से गया की सीधी फ्लाइट बहुप्रतीक्षित सुविधा थी. इसके अलावा स्थानीय व्यवसायियों, स्टूडेंट्स और सरकारी अधिकारियों को भी दिल्ली आने-जाने में अब अधिक सुविधा मिलेगी.

    पर्यटक संख्या और हवाई अड्डा की उपयोगिता में होगा इजाफा

    एयर इंडिया की वापसी से गया एयरपोर्ट पर यात्री ट्रैफिक में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद है. अब केवल इंडिगो नहीं, बल्कि एयर इंडिया भी एक मजबूत विकल्प बनकर सामने आई है, जिससे यात्रियों को समय और सुविधा दोनों का लाभ मिलेगा.

    अन्य शहरों के लिए उड़ानों की उठी मांग

    गया-Delhi सेवा की बहाली के बाद चेन्नई, मुंबई और बेंगलुरु जैसे महानगरों से भी सीधी उड़ान शुरू करने की मांग जोर पकड़ने लगी है. टूर एंड ट्रैवल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप कुमार ने कहा कि टिकट बुकिंग को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया बेहद उत्साहजनक है. अगर गया से अन्य मेट्रो सिटी तक सीधी उड़ान शुरू की जाए, तो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन को जबरदस्त बढ़ावा मिल सकता है.

    ये भी पढ़ें- भारत-रूस की 'यारी', ट्रंप पर भारी... पुतिन के देश पहुंचा 1.4 मिलियन डॉलर का HMX रसायन; यूक्रेन की नींदें उड़ीं!