नई दिल्लीः पिछले कुछ दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में उड़ानों से जुड़ी घटनाएं एक के बाद एक सामने आ रही हैं. बुधवार को दो बड़ी फ्लाइट-संबंधी घटनाओं ने यात्रियों और एविएशन सेक्टर दोनों को हिला कर रख दिया. एक ओर जहां दिल्ली की धूल भरी आंधी और ओलावृष्टि के कारण उड़ानों का संचालन बाधित हुआ, वहीं दूसरी ओर बेंगलुरु से दिल्ली जा रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को बीच रास्ते में तकनीकी खराबी के चलते जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.
जयपुर में इमरजेंसी लैंडिंग
बेंगलुरु से दिल्ली की ओर जा रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में अचानक तकनीकी खराबी आने से पायलट को मजबूरन इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लेना पड़ा. जयपुर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से तत्काल इजाज़त लेकर विमान को जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया. गनीमत रही कि सभी यात्री और क्रू सदस्य सुरक्षित रहे. फ्लाइट की लैंडिंग के बाद यात्रियों को सड़क मार्ग से दिल्ली भेजा गया.
दिल्ली में मौसम बना आफत: उड़ानों में देरी और डायवर्जन
उधर, दिल्ली में शाम के समय आई तेज धूल भरी आंधी और ओलावृष्टि ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) पर फ्लाइट संचालन को बुरी तरह प्रभावित किया. कम से कम 10 उड़ानों को अन्य एयरपोर्ट्स पर डायवर्ट किया गया, जबकि 7:45 से 8:45 के बीच 50 से अधिक फ्लाइट्स देरी से चलीं.
श्रीनगर जा रही इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
इसी दिन दिल्ली से श्रीनगर जा रही इंडिगो की फ्लाइट (6E2142) एक और बड़ी चुनौती का शिकार हो गई. उड़ान के दौरान विमान को भीषण ओलावृष्टि का सामना करना पड़ा. इससे विमान के नोज कोन को नुकसान पहुंचा और पायलट को आपात स्थिति घोषित करनी पड़ी.
वायरल वीडियो में देखा गया कि विमान के अंदर बैठे यात्रियों के बीच तनाव और भय का माहौल बन गया. विमान में कंपन महसूस होने लगा और लोगों के चेहरे पर डर साफ झलक रहा था. हालांकि, पायलट की सूझबूझ से विमान को शाम 6:30 बजे श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया गया.
इंडिगो का बयान और विमान की स्थिति
इंडिगो ने लैंडिंग के बाद बयान जारी कर बताया कि सभी 227 यात्री और चालक दल पूरी तरह सुरक्षित हैं. हालांकि, विमान को “एयरक्राफ्ट ऑन ग्राउंड” (AOG) घोषित किया गया है, यानी इसकी मरम्मत पूरी होने तक यह संचालन में नहीं रहेगा.
ये भी पढ़ेंः भारतीय शेयर बाजार में फिर लौटी रफ्तार: सेंसेक्स ने छुआ 81,900 का स्तर, निवेशकों को हुई जबरदस्त कमाई