एअर इंडिया की फ्लाइट में ये फिर क्या हुआ? चीखने लगे यात्री; मचा हड़कंप!

    Air India: मंगलवार को दिल्ली से पटना जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-407 उस वक्त डरावने अनुभव का शिकार हो गई जब उड़ान के दौरान विमान अचानक तेज़ टर्बुलेंस में फंस गया.

    Air India Delhi to patna flight 171 people got panic
    Image Source: ANI

    Air India: मंगलवार को दिल्ली से पटना जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-407 उस वक्त डरावने अनुभव का शिकार हो गई जब उड़ान के दौरान विमान अचानक तेज़ टर्बुलेंस में फंस गया. करीब 171 यात्रियों से भरा यह विमान कुछ मिनटों के लिए ऐसा हिला कि यात्रियों को जोरदार झटके लगे और पूरे केबिन में अफरा-तफरी मच गई.

    टर्बुलेंस ने उड़ान को बना दिया यादगार अनुभव

    घटना के दौरान यात्रियों में इस कदर दहशत फैल गई कि कई लोग अपनी सीटों से चिपक गए. विमान में रखे बैग अचानक ऊपर से गिरने लगे, जिससे घबराहट और बढ़ गई. उस समय कुछ यात्री जलपान कर रहे थे, लेकिन झटकों के कारण खाना-पानी बिखर गया और गर्म पेय पदार्थ गिरने से कुछ लोगों को असुविधा भी हुई.

    बच्चों और बुजुर्गों में रहा डर का माहौल

    इस अप्रत्याशित झटके ने खासकर बच्चों और बुजुर्ग यात्रियों को बुरी तरह डरा दिया. यात्रियों ने बताया कि कुछ सेकंड के लिए ऐसा लगा जैसे कुछ बड़ा हादसा होने वाला है. विमान में चीख-पुकार का माहौल बन गया था, लेकिन इस बीच फ्लाइट क्रू ने शांति बनाए रखने की पूरी कोशिश की और यात्रियों को संयम रखने की अपील की.

    पायलट ने दिखाई सूझबूझ, पटना में कराई सुरक्षित लैंडिंग

    इस तनावपूर्ण स्थिति में सबसे बड़ी राहत तब मिली जब पायलट ने पूरी सतर्कता और अनुभव का परिचय देते हुए विमान को सुरक्षित पटना हवाई अड्डे पर उतार दिया. यात्रियों ने पायलट और केबिन क्रू की जमकर सराहना की, जिनकी तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया.

    एयर इंडिया ने शुरू की जांच

    घटना के बाद एयर इंडिया ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात दोहराई है. यह घटना एक बार फिर यह याद दिलाती है कि हवाई यात्रा में टर्बुलेंस जैसी स्थितियां कभी भी आ सकती हैं, लेकिन प्रशिक्षित स्टाफ और सही निर्णय यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं.
     

    यह भी पढ़ें: EPFO खातों से जल्द निकलेंगे पैसे, UPI से मिलेगी मदद; जानें क्या करना होगा?