Ahemdabad Plane Crash: अहमदाबाद एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद एयर इंडिया का अत्याधुनिक बोइंग 787 ड्रीमलाइनर भीषण हादसे का शिकार हो गया. यह दर्दनाक दुर्घटना मेघानीनगर इलाके में हुई, जहां विमान गिरते ही आग का विशाल गोला बन गया. इस क्रैश में 12 क्रू मेंबर समेत 242 लोगों में से 241 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि एक यात्री चमत्कारिक रूप से बच निकला.
हादसे में खोईं कई अहम हस्तियां
इस हादसे ने पूरे देश को गमगीन कर दिया है. विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी के चचेरे भाई भी सवार थे, जिनका इस दुर्घटना में निधन हो गया. साथ ही विमान में कई विदेशी नागरिक भी यात्रा कर रहे थे. अब हर किसी के मन में यही सवाल उठ रहा है आखिर टेकऑफ के महज 5 मिनट बाद ऐसा क्या हुआ, जिससे एक हाईटेक विमान इस तरह गिर पड़ा?
हादसे की संभावित वजहें, जिन पर चल रही है जांच
1. एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) में चूक
अगर एयर ट्रैफिक कंट्रोल से गलत निर्देश मिले हों, या आस-पास उड़ रहे अन्य विमानों से दूरी का सही अनुमान न लगाया गया हो, तो टेकऑफ के बाद टकराव की स्थिति बन सकती है. रनवे क्लीयरेंस में कोई भ्रम भी दुर्घटना का कारण हो सकता है.
2. तकनीकी खराबी
विमान के इंजन में अचानक गड़बड़ी, ईंधन आपूर्ति में बाधा, हाइड्रोलिक सिस्टम या फ्लाइट कंट्रोल में फेल्योर, या ऑटोपायलट में खराबी — ये सभी कारक विमान को नियंत्रण से बाहर कर सकते हैं.
3. लैंडिंग गियर या अन्य यांत्रिक दोष
लैंडिंग गियर के सही तरीके से काम न करने या विमान के किसी महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम में खराबी आना भी गंभीर हादसे की वजह बन सकती है.
4. पायलट से मानवीय भूल
अगर टेकऑफ के समय कोई तकनीकी दिक्कत सामने आए और पायलट सही समय पर सही निर्णय न ले सके, तो विमान का संतुलन बिगड़ सकता है. साथ ही, सह-पायलट और ATC के बीच तालमेल में कमी भी दुर्घटना का कारण बन सकती है.
5. बर्ड हिटिंग
टेकऑफ के तुरंत बाद पक्षियों से टकराना, खासकर यदि पक्षी इंजन में चले जाएं, तो इंजन फेल हो सकता है और विमान दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है.
6. वजन और संतुलन में गड़बड़ी
अगर विमान में यात्रियों, लगेज या ईंधन का सही तरीके से वजन नहीं बांटा गया हो, तो टेकऑफ के समय संतुलन बिगड़ने का खतरा रहता है.
7. खराब मौसम
टेकऑफ के समय अगर तेज हवा, धुंध, भारी बारिश या 'माइक्रोबर्स्ट' जैसी परिस्थितियां हों, तो विमान अस्थिर होकर क्रैश कर सकता है.
8. आतंकी साजिश की आशंका
विमान में जानबूझकर कोई विस्फोटक रखना, साइबर हैकिंग या तोड़फोड़ की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता. हालांकि, इस पहलू की पुष्टि विस्तृत जांच के बाद ही हो सकेगी.
हादसे की जड़ तक पहुंचेगी जांच
फिलहाल एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) और विमान निर्माता कंपनी बोइंग की संयुक्त टीम घटना की जांच में जुट गई है. दुर्घटना की असली वजह सामने आने में अभी समय लगेगा, लेकिन शुरुआती स्तर पर कई संभावनाओं पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: BIG BREAKING: टेक-ऑफ के बाद मुंबई-लंदन एयर इंडिया फ्लाइट में भी आई तकनीकी गड़बड़ी, ऐसे टला बड़ा हादसा