अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद इमोशनल हुए विक्रांत मैसी, हादसे में खोया परिवार का एक सदस्य

    Ahamdabad Plane Crash: 12 जून 2025 को गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का एक बोइंग 787 विमान भयानक हादसे का शिकार हो गया. इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, लेकिन दुर्भाग्यवश इस भीषण दुर्घटना में सिर्फ एक व्यक्ति ही बच पाया. हादसे के बाद देश भर में शोक की लहर दौड़ गई है.

    Ahmedabad Plane Crash Vikrant Massey died in incident
    Image Source: Social Media

    Ahamdabad Plane Crash: 12 जून 2025 को गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का एक बोइंग 787 विमान भयानक हादसे का शिकार हो गया. इस विमान में कुल 242 लोग सवार थे, लेकिन दुर्भाग्यवश इस भीषण दुर्घटना में सिर्फ एक व्यक्ति ही बच पाया. हादसे के बाद देश भर में शोक की लहर दौड़ गई है.

    विक्रांत मैसी का भावुक पोस्ट, परिवार को हुआ निजी नुकसान


    बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी ने इस दुर्घटना पर बेहद भावुक होकर सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रतिक्रिया साझा की. उन्होंने खुलासा किया कि इस हादसे में उनके परिवार के सदस्य और उनके चचेरे भाई क्लाइव कुंदर की भी जान चली गई है.

    विक्रांत ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "आज जो हादसा अहमदाबाद में हुआ, वह दिल को तोड़ देने वाला है. उन सभी परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को इस त्रासदी में खो दिया. इस हादसे में मेरे चाचा क्लिफोर्ड कुंदर के बेटे और मेरे भाई क्लाइव कुंदर भी हमसे हमेशा के लिए दूर हो गए. यह दुख शब्दों से परे है. भगवान सभी प्रभावित परिवारों को शक्ति दें."

    हादसे में केवल एक व्यक्ति की जान बची


    जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान की कमान कैप्टन सुमित सभरवाल के हाथों में थी और फर्स्ट ऑफिसर की जिम्मेदारी क्लाइव कुंदर निभा रहे थे. दुर्भाग्यवश, हादसे में मौजूद सभी यात्री और क्रू मेंबर्स की मृत्यु हो गई, सिवाय रमेश विश्वास कुमार के, जो इस दुर्घटना में जीवित बचने वाले अकेले व्यक्ति हैं. रमेश, जो एक ब्रिटिश नागरिक हैं, विमान में सीट नंबर 11A पर बैठे थे.

    हादसा जिसने पूरे देश को झकझोर दिया


    इस त्रासदी ने पूरे देश और दुनिया को गहरे सदमे में डाल दिया है. राहत और बचाव कार्य तेज़ी से किए गए, लेकिन अधिकतर यात्रियों को बचाया नहीं जा सका. यह हादसा भारतीय विमानन इतिहास के सबसे दर्दनाक हादसों में से एक बन गया है.

    यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन हादसे पर जताया था दुख, अचानक कैसे हुआ करिश्मा कपूर के Ex हसबैंड संजय कपूर का निधन?