Ahmedabad Air India Plane Crash: गुरुवार का दिन गुजरात के अहमदाबाद शहर के लिए एक भीषण त्रासदी बनकर आया. एयर इंडिया की एक इंटरनेशनल फ्लाइट, जो अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भर रही थी, टेक-ऑफ के तुरंत बाद ही क्रैश हो गई. हादसे में विमान में सवार 242 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है, जिनमें क्रू मेंबर्स के साथ-साथ गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी शामिल बताए जा रहे हैं.
इस हादसे के पीछे के कारणों को लेकर फिलहाल कोई स्पष्ट आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इस त्रासदी से ठीक पहले विमान के पायलट की ओर से एटीसी को एक MAYDAY कॉल भेजा गया था. इसके बाद रेडियो सिग्नल पूरी तरह बंद हो गया और कुछ ही मिनटों में विमान जमीन पर आ गिरा.
MAYDAY कॉल क्या होती है?
MAYDAY शब्द सुनते ही ज़्यादातर लोग सोच में पड़ जाते हैं कि आखिर इसका मतलब क्या होता है. क्या यह कोई कोड है या फिर कोई अलार्म? असल में, MAYDAY एक इमरजेंसी कॉल सिग्नल है जो पायलट द्वारा उस स्थिति में भेजा जाता है जब विमान को तत्काल खतरा होता है. यह शब्द रेडियो संचार में तीन बार दोहराया जाता है — "MAYDAY, MAYDAY, MAYDAY" ताकि यह पूरी तरह स्पष्ट हो जाए कि स्थिति गंभीर है और तत्काल सहायता की आवश्यकता है.
इसका उपयोग तब किया जाता है जब किसी विमान में:
इंजन फेल हो जाता है
आग लग जाती है
हवा में किसी वस्तु से टकराने का खतरा होता है
विमान हाईजैक हो जाता है
MAYDAY कॉल मज़ाक या अभ्यास नहीं होता यह सबसे गंभीर चेतावनी होती है जिसे पायलट भेज सकता है.
कॉल के बाद क्या होता है?
जैसे ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को MAYDAY कॉल प्राप्त होती है, वे इमरजेंसी रिस्पॉन्स मोड में चले जाते हैं. नजदीकी एयरपोर्ट को तुरंत अलर्ट किया जाता है. रनवे खाली करवाया जाता है. एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीम्स को स्टैंडबाय पर रखा जाता है. अन्य विमानों को सुरक्षित दूरी पर भेज दिया जाता है. पायलट आमतौर पर MAYDAY कॉल के साथ विमान की स्थिति, लोकेशन और समस्या की प्रकृति भी बताता है ताकि तुरंत निर्णय लिया जा सके कि विमान को कहां उतारना है और क्या मदद चाहिए.
अहमदाबाद हादसे में MAYDAY का मतलब
DGCA के अनुसार, यह फ्लाइट 1:39 बजे रवाना हुई थी और टेक-ऑफ के कुछ ही सेकंड्स बाद पायलट ने एटीसी को MAYDAY कॉल भेजी. लेकिन उसके बाद रेडियो संपर्क पूरी तरह बंद हो गया और फिर कुछ ही देर में विमान हादसे का शिकार हो गया. चश्मदीदों के मुताबिक, किसी को बचने का मौका तक नहीं मिला.
ये भी पढ़ें: Air India Plane Crash: टेकऑफ के 3 मिनट बाद ही क्रैश हो गया एयर इंडिया का विमान, देखिए टाइमलाइन और वीडियो