एयर इंडिया हादसे के बाद DGCA सख्त, तीन अधिकारी हटे, अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू

    Ahemdabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे के बाद देश की विमानन सुरक्षा एजेंसी नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए गंभीर कदम उठाए हैं.

    Ahemdabad Plane Crash DGCA Action on senior official three suspended
    Image Source: ANI

    Ahemdabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे के बाद देश की विमानन सुरक्षा एजेंसी नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए गंभीर कदम उठाए हैं. हादसे में 270 लोगों की दर्दनाक मौत के बाद अब एयरलाइन की सुरक्षा लापरवाहियों की परतें खुलने लगी हैं.

    तीन वरिष्ठ अधिकारियों को हटाया गया, अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश


    DGCA ने एयर इंडिया के डिवीजनल वाइस प्रेसिडेंट सहित तीन अधिकारियों को क्रू शेड्यूलिंग और रोस्टरिंग से संबंधित सभी जिम्मेदारियों से तत्काल हटाने का आदेश दिया है. इसके साथ ही इन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू करने को कहा गया है. एयरलाइन को 10 दिनों के भीतर DGCA को रिपोर्ट सौंपनी होगी.

    फ्लाइट ऑपरेशन नियमों का उल्लंघन, एकाउंटेबल मैनेजर को नोटिस


    DGCA ने एयर इंडिया के एकाउंटेबल मैनेजर को कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) जारी किया है. रिपोर्ट के अनुसार, 16 और 17 मई को बेंगलुरु से लंदन जाने वाली उड़ानों (AI133) ने निर्धारित 10 घंटे की उड़ान समय सीमा को पार किया. नियामक ने मैनेजर से 7 दिनों में जवाब देने को कहा है कि उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों न की जाए.

    बिना निरीक्षण के उड़ाए गए विमान, DGCA की सख्त चेतावनी


    इससे पहले भी DGCA ने एयर इंडिया को तीन एयरबस विमानों के अनिवार्य सुरक्षा निरीक्षण में चूक पर कड़ी फटकार लगाई थी. रिपोर्ट में सामने आया कि आपातकालीन एस्केप स्लाइड्स का निरीक्षण तय समय सीमा के पार चला गया था, फिर भी विमानों ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भरीं. विशेष रूप से एक A320 एयरबस की सुरक्षा जांच 15 मई को हुई, जो कि लगभग एक महीने की देरी से की गई थी. इस अवधि में विमान ने दुबई, रियाद और जेद्दा जैसी जगहों पर उड़ानें भरीं.

    अहमदाबाद हादसे में 270 की मौत, 198 शव परिजनों को सौंपे गए


    12 जून को AI-171 फ्लाइट, जो लंदन के लिए रवाना हुई थी, अहमदाबाद के एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. हादसे में कुल 270 लोगों की जान गई, जिसमें 242 यात्री और चालक दल के सदस्य शामिल थे. इसके अलावा जमीन पर मौजूद 29 लोग भी इस दुर्घटना की चपेट में आ गए. अहमदाबाद सिविल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी के अनुसार, अब तक 215 शवों की पहचान डीएनए जांच से की जा चुकी है और 198 शव परिजनों को सौंपे जा चुके हैं. मृतकों में 149 भारतीय, 32 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल हैं.

    यह भी पढ़ें: बाबा वेंगा नहीं नास्त्रेदमस की ये भविष्यवाणी पढें, कौन करेगा तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत?