MP Government Subsidy: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार को नरसिंहपुर जिले के गाडरवाड़ा में एक बार फिर अपनी सरकार की विकास नीतियों और योजनाओं की झलक पेश की. उन्होंने कृषि क्षेत्र में काम कर रहे किसानों के लिए खास राहत पैकेज की घोषणा की, जिसमें किसानों को कृषि आधारित उद्योग लगाने पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी. साथ ही, कृषि उद्योगों से जुड़े रोजगार सृजन की दिशा में कारखाने स्थापित किए जाएंगे, जहां कामगारों को प्रति माह पांच हजार रुपए वेतन दिया जाएगा. सीएम ने यह भी भरोसा दिलाया कि प्रदेशवासियों को सुगम और आधुनिक परिवहन सेवा उपलब्ध कराई जाएगी.
सीएम डा. मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश के किसानों को कृषि आधारित उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. कृषि उद्योग समागम मेला भी लगाए जा रहे हैं. कृषि आधारित उद्योग लगाने वाले किसानों को 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाएगी.
"मोदी सरकार ने 11 वर्षों में अनेक उपलब्धियां हासिल की"
मुख्यमंत्री ने गाडरवाड़ा में 80 करोड़ रुपए से अधिक के निर्माण और विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी किया. अपने संबोधन में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हो रहे विकास को सराहा और कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 11 वर्षों में अनेक महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं. उन्होंने तीन तलाक कानून, धारा 370 हटाने और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के खिलाफ देश की एकजुटता का उदाहरण भी दिया.
सीएम मोहन ने गाडरवारा में कहा कि राज्य सरकार का गाडरवारा के नागरिकों के साथ विकास और विश्वास का रिश्ता है. इस दौरान मुख्यमंत्री ने गाडरवाड़ा में गौशाला निर्माण किए जाने और प्रदेशवासियों को सुगम परिवहन सेवा भी उपलब्ध करवाने की घोषणा की.
सीएम मोहन ने किया बच्चों का स्वागत
सीएम ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा ने देश की सनातन संस्कृति को नई पहचान दी है. उन्होंने युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए बेहतर शिक्षा व्यवस्था पर भी जोर दिया. इस दौरान नवप्रवेशित बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया और उन्हें पुस्तकें वितरित की गईं ताकि वे अपने संस्कारों और ज्ञान से लैस होकर समाज की प्रगति में योगदान दे सकें.
"सामाजिक-सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण में नहीं आएगी कमी"
गाडरवाड़ा में किसानों और आम जनता को ध्यान में रखते हुए योजनाओं की घोषणा कर मुख्यमंत्री ने साफ संदेश दिया कि उनकी सरकार प्रदेश के ग्रामीण और कृषि-आधारित क्षेत्रों के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है. साथ ही, यह भी स्पष्ट किया कि रोजगार के अवसर बढ़ाने और सामाजिक-सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. इस तरह के विकासात्मक कदमों से गाडरवाड़ा क्षेत्र में न सिर्फ आर्थिक प्रगति होगी बल्कि सामाजिक सौहार्द भी मजबूत होगा.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव का मानना रहा कि जनता की भागीदारी और विश्वास से ही प्रदेश की उन्नति संभव है. उन्होंने सभी से आह्वान किया कि वे सरकार की योजनाओं को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं और प्रदेश को समृद्धि की ओर ले जाने में साथ दें. सीएम मोहन ने केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि मोदी सरकार में गरीब, युवा, किसान और महिला सशक्तिकरण की दिशा में तेजी से कार्य हो रहे हैं और इसका समाज में व्यापक असर भी दिख रहा है.
ये भी पढ़ें: सिर्फ एक कॉल से घर बैठे कमाएं ₹50,000, MP सरकार ने निकाला धांसू ऑफर, बस बतानी होगी ये बात