एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, ताजमहल के पास तड़ातड़ फायरिंग, थर्रा उठे लोग... आगरा को दहलाने की साजिश

    फायरिंग की यह घटना ताजमहल की पश्चिमी पार्किंग के पास स्थित अमरूद टीला पुलिस बैरिकेडिंग पर हुई. चश्मदीदों के मुताबिक, दो युवक बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे और बैरियर के नजदीक गोली चला दी.

    agra airport bomb threat firing near tajmahal
    Image Source: ANI

    Agra News: ताजमहल के नजदीक सोमवार सुबह हुई फायरिंग की घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है. एक दिन पहले ही आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी और इसके ठीक बाद ताजमहल जैसे अति-संवेदनशील क्षेत्र में गोली चलने की खबर ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी.

    बैरिकेडिंग के पास गूंजी गोलियां

    फायरिंग की यह घटना ताजमहल की पश्चिमी पार्किंग के पास स्थित अमरूद टीला पुलिस बैरिकेडिंग पर हुई. चश्मदीदों के मुताबिक, दो युवक बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे और बैरियर के नजदीक गोली चला दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उनकी बाइक पर मथुरा का नंबर प्लेट था. गोली की आवाज सुनते ही मौके पर मौजूद पर्यटक और स्थानीय लोग घबरा गए और वहां अफरा-तफरी मच गई.

    500 मीटर के प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने की कोशिश

    दोनों युवक ताजमहल के उस क्षेत्र में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे, जहां वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित है. यह इलाका ताजमहल के 500 मीटर के दायरे में आता है, जो पूरी तरह से सुरक्षाबलों की निगरानी में रहता है. इसके बावजूद संदिग्ध युवकों का वहां तक पहुंचना सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर खामी को उजागर करता है.

    फायरिंग के बाद फरार हुए आरोपी

    गोली चलाने के बाद दोनों युवक मौके से फरार हो गए. पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गई हैं. इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. अधिकारियों के मुताबिक, जल्द ही गिरफ्तारी की जा सकती है.

    एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी पहले ही मिली थी

    गौरतलब है कि रविवार को ही आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला था, जिसमें लिखा गया था कि एयरपोर्ट के चारों ओर विस्फोटकों से भरे बैग रखे गए हैं. इस शिकायत के बाद सुरक्षा एजेंसियां पहले ही अलर्ट पर थीं. अब ताजमहल के पास हुई फायरिंग ने खतरे को और गहरा कर दिया है.

    सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर, जांच जारी

    पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हवाई फायरिंग के पीछे की मंशा अभी साफ नहीं हो पाई है, लेकिन सभी पहलुओं से जांच की जा रही है. यह घटना साफ तौर पर सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक गंभीर चुनौती बनकर उभरी है. ऐसे समय में जब आगरा जैसे पर्यटन केंद्र में हर दिन हजारों लोग आते हैं, इस तरह की घटनाएं भविष्य में बड़े खतरे का संकेत दे सकती हैं.

    ये भी पढ़ें: दलित लड़की का ब्रेनवॉश कर केरल ले गए, धर्म परिवर्तन कराया और दी आतंकी बनाने की ट्रेनिंग, जानें मामला