प्रयागराज/केरल: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले की एक नाबालिग दलित लड़की को बहला-फुसलाकर केरल ले जाने और वहां जबरन धर्म परिवर्तन कराए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और व्यापक जांच शुरू कर दी गई है.
पुलिस के अनुसार, पीड़िता के परिवार ने 28 जून को प्रयागराज के फूलपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. परिजनों का कहना है कि 8 मई को उनकी 15 वर्षीय बेटी गांव में एक विवाह समारोह में गई थी, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी.
जबरन धर्म परिवर्तन कराया
कुछ समय बाद लड़की ने अपनी मां को फोन कर जानकारी दी कि गांव की एक अन्य किशोरी ने उसे बहलाया और केरल ले गई. वहां उसे कुछ अनजान लोगों से मिलवाया गया, जिन्होंने कथित तौर पर उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराया और कथित रूप से कट्टर विचारधारा से जुड़ी गतिविधियों के लिए दबाव बनाया.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसे पैसे और बेहतर जीवन का लालच दिया गया था. किसी तरह वह वहां से भाग निकली और केरल के एक रेलवे स्टेशन पर पहुंची, जहां उसने रेलवे पुलिस को अपनी स्थिति के बारे में बताया. इसके बाद केरल पुलिस ने प्रयागराज पुलिस से संपर्क किया और लड़की को बाल कल्याण समिति (CWC) की देखरेख में भेजा गया.
दो आरोपी हिरासत में, ATS कर रही जांच
इस मामले में प्रयागराज निवासी मोहम्मद कैफ (19) और एक नाबालिग लड़की को हिरासत में लिया गया है. पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों पर संगठित तरीके से नाबालिगों को बहलाकर कट्टरपंथी गतिविधियों में धकेलने के आरोप हैं.
प्रयागराज पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन जांच टीमें गठित की हैं. साथ ही, ATS (एंटी टेररिज्म स्क्वॉड) भी इस मामले में सक्रिय रूप से जांच कर रही है, ताकि किसी संभावित आतंकी नेटवर्क या संगठन के बारे में स्पष्ट जानकारी मिल सके.
पीड़िता की सुरक्षा प्राथमिकता
प्रशासन ने पीड़िता को वन स्टॉप सेंटर में सुरक्षित रखा है और काउंसलिंग की व्यवस्था की गई है. अधिकारियों का कहना है कि उसकी मानसिक और शारीरिक स्थिति पर ध्यान देते हुए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.
डीसीपी कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है और आरोपियों के संपर्कों व गतिविधियों की निगरानी की जा रही है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं यह कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं, जो कमजोर तबकों की नाबालिग लड़कियों को निशाना बना रहा है.
ये भी पढ़ें- India-US Trade Deal: निर्मला सीतारमण ने दिया बड़ा बयान, कहा- बड़ा समझौता संभव लेकिन हमारी भी शर्तें होंगी लागू