अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के पाम स्प्रिंग्स शहर में शनिवार सुबह एक फर्टिलिटी क्लिनिक के बाहर हुए जबरदस्त विस्फोट ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. इस धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए. घटना के बाद एफबीआई (FBI) ने इसे एक आतंकी हमला करार दिया है, जिससे पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है.
निशाने पर था फर्टिलिटी क्लिनिक
यह धमाका सुबह करीब 11 बजे शहर के नॉर्थ इंडियन कैनियन ड्राइव इलाके में हुआ, जहां ‘अमेरिकन रिप्रोडक्टिव सेंटर्स’ नामक फर्टिलिटी क्लिनिक स्थित है. धमाका इतना तेज था कि न सिर्फ क्लिनिक की इमारत को भारी नुकसान पहुंचा, बल्कि आसपास की इमारतों की खिड़कियां और दरवाजे भी चकनाचूर हो गए.
पुलिस प्रमुख एंडी मिल्स ने इसे एक "जानबूझकर की गई हिंसक कार्रवाई" बताया. वहीं, क्लिनिक संचालक डॉ. माहेर अब्दल्लाह ने पुष्टि की है कि क्लिनिक को नुकसान हुआ है, लेकिन सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं. उन्होंने यह भी बताया कि आईवीएफ लैब और भ्रूण भी सुरक्षित हैं, जो राहत की बात है.
क्या मृतक ही था हमलावर?
एफबीआई लॉस एंजेलिस के प्रमुख अकील डेविस ने बताया कि शुरुआती जांच से साफ है कि क्लिनिक को जानबूझकर निशाना बनाया गया. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि इसे आतंकी हमले के रूप में वर्गीकृत करने का आधार क्या था.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि जांचकर्ताओं को संदेह है कि मृतक वही व्यक्ति हो सकता है जिसने धमाका किया, लेकिन यह अभी जांच के शुरुआती चरण हैं. एफबीआई ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि किसी अन्य संदिग्ध की फिलहाल तलाश नहीं की जा रही है.
इलाके में तनाव, लोग सहमे
धमाके के तुरंत बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की कि वे घटनास्थल के पास न जाएं. पुलिस और बम निरोधक दस्ते मौके पर तैनात हैं. अधिकारियों ने बताया कि धमाके के चलते ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है और आसपास के स्कूलों व दफ्तरों को अलर्ट पर रखा गया है.
ये भी पढ़ेंः भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच चीन की ओछी हरकत, आतंकिस्तान को देगा ये 'खतरनाक' फाइटर जेट; बढ़ेगी मुसीबत?