पंजाब के स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 को लेकर एडवाइजरी जारी करते हुए मास्क लगाने की सलाह दी है। पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले देश में बढ़े हैं। इस दौरान पंजाब में दो मरीजों की मौत भी हुई है। ऐसे में सरकार अब कोरोना के संक्रमण को लेकर सतर्कता बरत रही है। पंजाब में एक सप्ताह के अंदर कोरोना संक्रमण के मामले तीन गुना हो गए हैं।