IPL 2025: अभिषेक शर्मा ने खोल दिया पर्ची पर लिखे मैसेज का 'राज', पैट कमिंस ने की खूब तारीफ

    IPL 2025: अभिषेक शर्मा ने ओपनर ट्रेविस हेड के साथ मिलकर 171 रन की शानदार साझेदारी की और अपने आईपीएल करियर का पहला शतक भी जड़ा.

    Abhishek Sharma message Pat Cummins
    अभिषेक शर्मा | ANI

    IPL 2025: आईपीएल 2025 में लगातार चार मैच हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने जबरदस्त वापसी की है. शनिवार, 12 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की. 246 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम ने सिर्फ 9 गेंद बाकी रहते मैच जीत लिया और 2 महत्वपूर्ण अंक अपने नाम किए.

    अभिषेक शर्मा का पहला शतक, मिला 'प्लेयर ऑफ द मैच'

    अभिषेक शर्मा ने ओपनर ट्रेविस हेड के साथ मिलकर 171 रन की शानदार साझेदारी की और अपने आईपीएल करियर का पहला शतक भी जड़ा. उन्होंने 141 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए.

    मैच के बाद अभिषेक ने अपनी शानदार पारी को टीम के फैंस को समर्पित करते हुए जेब से एक पर्ची निकाली जिस पर लिखा था – "यह ऑरेंज आर्मी के लिए है."

    “दबाव था, लेकिन भरोसा भी था” – अभिषेक शर्मा

    अभिषेक ने कहा, "हर सुबह मैं कुछ न कुछ लिखता हूं. आज सुबह दिमाग में ख्याल आया कि अगर आज अच्छा खेला तो यह ऑरेंज आर्मी के लिए होगा. और फिर मेरी बैटिंग में वो पारी निकली."

    उन्होंने यह भी माना कि लगातार हार के बाद दबाव था – "अगर कहूं कि दबाव नहीं था, तो यह गलत होगा. जब आपकी कुछ पारियां खराब जाती हैं और टीम भी हारती है, तो टेंशन तो होता है. लेकिन टीम का माहौल पॉजिटिव रहा, सब लोग किसी बड़े पल का इंतजार कर रहे थे, और वो आज आ ही गया."

    कप्तान पैट कमिंस ने की तारीफ

    टीम के कप्तान पैट कमिंस ने भी अभिषेक की तारीफ करते हुए कहा, "मैं उनकी बैटिंग का बड़ा फैन हूं. हमने बल्लेबाजी क्रम में कोई बदलाव नहीं किया क्योंकि हमें अपने खिलाड़ियों पर भरोसा था. और आज उन्होंने दिखा दिया कि वो क्या कर सकते हैं."

    ये भी पढ़ेंः ट्रंप-खामेनेई में बनेगी बात या छिड़ेगा युद्ध? जानिए ईरान-अमेरिका डील से भारत को क्या फायदा होगा