ICC की ताजा टी20 रैंकिंग में अभिषेक शर्मा का जलवा बरकरार, सूर्यकुमार यादव की भी टॉप 10 में धमाकेदार वापसी

ICC T20 Rankings: आईसीसी की ताज़ा टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारतीय क्रिकेट इस वक्त किस ऊँचाई पर खड़ा है. इस नई सूची में जहां युवा सितारे अपनी चमक और तेज़ कर रहे हैं, वहीं अनुभवी खिलाड़ी भी ज़ोरदार वापसी कर रहे हैं. 

Abhishek Sharma dominance continues in ICC latest T20 rankings Suryakumar Yadav top 10
Image Source: Social Media

ICC T20 Rankings: आईसीसी की ताज़ा टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि भारतीय क्रिकेट इस वक्त किस ऊँचाई पर खड़ा है. इस नई सूची में जहां युवा सितारे अपनी चमक और तेज़ कर रहे हैं, वहीं अनुभवी खिलाड़ी भी ज़ोरदार वापसी कर रहे हैं. 

रैंकिंग में आए नए बदलावों ने क्रिकेट फैंस के बीच चर्चा तेज़ कर दी है. खास बात यह है कि भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने नंबर एक की कुर्सी पर अपनी पकड़ और मज़बूत कर ली है, जबकि कभी इस शिखर पर रह चुके सूर्यकुमार यादव ने शानदार अंदाज़ में टॉप 10 में वापसी कर ली है.

अभिषेक शर्मा का दबदबा कायम, 929 की रेटिंग के साथ ऐतिहासिक मुकाम के करीब

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही टी20 सीरीज़ के बीच आईसीसी ने जो नई रैंकिंग जारी की है, उसमें अभिषेक शर्मा का नाम सबसे ऊपर चमक रहा है. वे लगातार दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज बने हुए हैं. पिछली रैंकिंग में जहां उनकी रेटिंग करीब 903 थी, वहीं इस बार इसमें जबरदस्त उछाल देखने को मिला है और उनकी रेटिंग बढ़कर 929 तक पहुंच गई है.

यह आंकड़ा इसलिए भी खास है क्योंकि साल 2025 में अभिषेक शर्मा 931 की रेटिंग तक पहुंच चुके थे. यानी इस समय वे अपने ही रिकॉर्ड से महज़ दो अंक पीछे हैं. भारत-न्यूजीलैंड सीरीज़ के अभी दो मुकाबले बाकी हैं और अगर इन मैचों में भी उनका बल्ला चला, तो यह तय माना जा रहा है कि अभिषेक एक बार फिर नया इतिहास रच सकते हैं और करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल कर सकते हैं. मौजूदा फॉर्म को देखते हुए क्रिकेट जानकार भी उनसे बड़ी पारियों की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार वापसी, टॉप 10 में फिर बनाई जगह

इस रैंकिंग का दूसरा सबसे बड़ा आकर्षण रहे भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव. कुछ समय पहले टॉप 10 से बाहर होने के बाद सूर्या ने ज़ोरदार वापसी करते हुए फिर से अपनी दावेदारी पेश कर दी है. इस बार उन्हें रैंकिंग में पांच स्थानों की छलांग मिली है और वे सीधे नंबर सात पर पहुंच गए हैं.

सूर्यकुमार यादव की मौजूदा रेटिंग 717 है. न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही सीरीज़ में उन्होंने पिछले दो मैचों में लगातार अर्धशतक जमाए और दोनों बार नाबाद रहे. यही वजह है कि रैंकिंग में उनका उछाल पूरी तरह जायज़ माना जा रहा है. उनके इस प्रदर्शन ने यह साफ कर दिया है कि सूर्या अभी भी बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं और किसी भी समय मैच का रुख बदलने का दम रखते हैं.

पहले और दूसरे स्थान के बीच बढ़ता फासला

अगर रैंकिंग में टॉप पोज़िशन की बात करें, तो अभिषेक शर्मा और दूसरे नंबर के बल्लेबाज के बीच का अंतर भी चर्चा का विषय बन गया है. अभिषेक के बाद दूसरे स्थान पर हैं इंग्लैंड के फिल साल्ट, जिनकी रेटिंग फिलहाल 849 है. यानी पहले और दूसरे नंबर के बल्लेबाज के बीच अब करीब 80 अंकों का अंतर हो चुका है.

इस बड़े फासले को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि अगर अभिषेक शर्मा इसी लय में खेलते रहे, तो आने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक वे निर्विवाद रूप से नंबर एक बल्लेबाज बने रह सकते हैं.

तिलक वर्मा की मजबूत पकड़, टॉप 5 में बरकरार

भारतीय टीम के एक और उभरते सितारे तिलक वर्मा ने भी अपनी स्थिति मजबूत बनाए रखी है. भले ही वे इस समय मैदान से दूर हों, लेकिन इसके बावजूद वे आईसीसी टी20 रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज हैं. उनकी रेटिंग 781 है.

उनके बाद इंग्लैंड के जॉस बटलर 770 की रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर हैं. पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान 763 की रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर बने हुए हैं. वहीं श्रीलंका के पथुम निसंका 758 की रेटिंग के साथ छठे स्थान पर हैं. इन सभी खिलाड़ियों की रैंकिंग में इस बार कोई बदलाव नहीं हुआ है.

सूर्या की एंट्री से कुछ खिलाड़ियों को झटका

सूर्यकुमार यादव की टॉप 10 में वापसी का असर कुछ अन्य खिलाड़ियों पर भी पड़ा है. उनके फायदे की कीमत ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और टिम साइफर्ट को चुकानी पड़ी है, जिन्हें एक-एक स्थान का नुकसान हुआ है. हालांकि राहत की बात यह है कि ये तीनों खिलाड़ी अब भी टॉप 10 की सूची में शामिल हैं.

भारत के तीन बल्लेबाज टॉप 10 में, आगे और बदलाव तय

कुल मिलाकर देखा जाए तो इस समय आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप 10 में भारत के तीन बल्लेबाज अपनी जगह बनाए हुए हैं, जो भारतीय क्रिकेट की गहराई और मजबूती को दर्शाता है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच अभी दो मुकाबले और खेले जाने हैं. इन मैचों में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग में फिर से बदलाव देखने को मिल सकता है.

अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या अभिषेक शर्मा इतिहास रच पाएंगे और क्या सूर्यकुमार यादव अपनी वापसी को और मज़बूत कर पाएंगे. आने वाले मैच इस कहानी में नए अध्याय जोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

ये भी पढ़ें- प्लेन हादसे के बाद क्यों सबसे पहले खोजा जाता है ब्लैक बॉक्स? जानिए इसकी पूरी तकनीक