Abdu Rozik Arrested: रियलिटी शो बिग बॉस 16 से चर्चित हुए और सोशल मीडिया पर ‘बर्गर’ रील के लिए मशहूर अब्दु रोजिक को शनिवार को दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अचानक से हिरासत में ले लिया गया. इस खबर के सामने आते ही अब्दु के फैन्स के बीच हलचल मच गई. अब इस पूरे मामले पर अब्दु की टीम ने आधिकारिक प्रतिक्रिया देते हुए हिरासत की पुष्टि की है और गिरफ्तारी की खबरों को गलत बताया है.
मोंटेनेग्रो से लौटते वक्त हुई पूछताछ
जानकारी के अनुसार, 21 वर्षीय ताजिकिस्तानी गायक अब्दु रोजिक 12 जुलाई की शाम मोंटेनेग्रो से दुबई लौट रहे थे. फ्लाइट से उतरते ही उन्हें पुलिस ने एक पुराने चोरी के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. हालांकि, उनकी टीम का कहना है कि अब्दु को गिरफ्तार नहीं किया गया, बल्कि केवल औपचारिक पूछताछ के लिए रोका गया था.
टीम ने खलीज टाइम्स को दिए बयान में कहा, “अब्दु रोजिक ने अधिकारियों के सामने अपना बयान दर्ज करा दिया है और अब वह पूरी तरह स्वतंत्र हैं. आज ही वह दुबई में एक अवॉर्ड सेरेमनी में भी हिस्सा लेने वाले हैं.” उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि अब्दु की गिरफ्तारी को लेकर जो भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
सोशल मीडिया की सनसनी हैं अब्दु
अब्दु रोजिक का जीवन संघर्षों से भरा रहा है. ताजिकिस्तान में जन्मे अब्दु को ग्रोथ हार्मोन की कमी के कारण सामान्य कद नहीं मिल पाया और उनकी लंबाई सिर्फ 3 फीट 1 इंच है. कम उम्र में ही उन्होंने अपने परिवार का सहारा बनने के लिए सड़कों पर गाना गाना शुरू किया था. उनकी किस्मत तब बदली जब उनका "बुर्गिर" वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. इसके बाद उन्हें सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 16 में हिस्सा लेने का मौका मिला, जिसने उन्हें भारत में जबरदस्त पहचान दिलाई.
उन्होंने सलमान खान के लिए ‘छोटा भाईजान’ नाम से एक गाना भी बनाया, जिसे काफी सराहना मिली. इसके अलावा वह खतरों के खिलाड़ी और लाफ्टर शेफ जैसे शोज़ का भी हिस्सा रहे हैं. आज अब्दु रोजिक की पहचान एक सफल कलाकार और एंटरटेनर के रूप में है और उनके पास दुबई में कई करोड़ों की संपत्ति भी है. टीम ने यह भी कहा कि जल्द ही वह इस पूरे मामले पर और स्पष्ट जानकारी जारी करेंगे ताकि भारत में मौजूद उनके प्रशंसकों को असल सच्चाई का पता चल सके. फिलहाल, उन्होंने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: सनी देओल ने पूरी की ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग, लिखा- 'मिशन पूरा हुआ, फौजी साइन ऑफ'