मुंबई के बांद्रा वेस्ट में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने शाहरुख खान के नक्शे कदम पर चलते हुए चार लग्जरी फ्लैट्स किराए पर लिए हैं. ये फ्लैट पाली हिल इलाके में हैं, जहां पहले से ही शाहरुख खान रहते हैं. आमिर ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि उनके पुराने घर वाली हाउसिंग सोसाइटी में बड़े स्तर पर पुनर्विकास का काम शुरू होने वाला है. चार फ्लैट्स के लिए आमिर हर महीने 24.50 लाख रुपये किराया अदा करेंगे. यह करार मई 2025 से लेकर मई 2030 तक के लिए पांच साल के लिए है.
पांच साल का बड़ा समझौता
जैपकी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर ने कुल 1.46 करोड़ रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में जमा किए हैं. इसके अलावा स्टैंप ड्यूटी और रजिस्ट्रेशन फीस में लगभग चार लाख रुपये खर्च हुए. इस एग्रीमेंट में 45 महीने का लॉक-इन पीरियड भी शामिल है, यानी इस दौरान आमिर फ्लैट्स से बाहर नहीं जा पाएंगे. किराए में हर साल 5% की वृद्धि भी तय है.
विरगो कॉम्प्लेक्स का होगा कायाकल्प
वर्तमान में आमिर विरगो कॉम्प्लेक्स में रहते हैं, जहां उनके 12 फ्लैट हैं. इस सोसाइटी का बड़ा री-डेवलपमेंट हो रहा है, जिसके बाद यहां अल्ट्रा प्रीमियम सी फेसिंग फ्लैट्स बनेंगे, जिनकी कीमत प्रति स्क्वायर फीट 1 लाख रुपये से ऊपर होगी. कुछ फ्लैट्स की कीमत 100 करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है.
बांद्रा वेस्ट: सितारों का मोहल्ला
पाली हिल और आसपास के इलाके में बॉलीवुड के कई बड़े नाम रहते हैं. शाहरुख खान, सलमान खान, करीना कपूर, सैफ अली खान, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, रेखा, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जैसे सितारे इसी क्षेत्र में अपने घरों के लिए मशहूर हैं. आमिर का नया निवास शाहरुख के पूजा कासा से केवल 750 मीटर की दूरी पर है, जहां से ये मोहल्ला सितारों की पहली पसंद बन चुका है.
ये भी पढ़ें: जंग, जज़्बा और बलिदान...,120 बहादुर के टीज़र में दिखा फरहान अख्तर का दमदार अवतार