Aaj Ka Rashifal 7 Aug 2025: स्वास्थ्य में होगा सुधार, करियर के लिए खास होगा; पढ़ें आज का राशिफल

    Aaj Ka Rashifal 7 Aug 2025: आज के दिन ग्रहों की स्थिति कुछ खास इशारे कर रही है. शुक्र और गुरु मिथुन राशि में विचरण कर रहे हैं, जबकि सूर्य और बुध कर्क राशि में मौजूद हैं. केतु सिंह राशि में है और मंगल कन्या राशि में गोचर कर रहे हैं.

    Aaj Ka Rashifal 7 Aug 2025 today zodiac sign in hindi
    Image Source: Freepik

    Aaj Ka Rashifal 7 Aug 2025: आज के दिन ग्रहों की स्थिति कुछ खास इशारे कर रही है. शुक्र और गुरु मिथुन राशि में विचरण कर रहे हैं, जबकि सूर्य और बुध कर्क राशि में मौजूद हैं. केतु सिंह राशि में है और मंगल कन्या राशि में गोचर कर रहे हैं. चंद्रमा का वास धनु राशि में है, राहु कुंभ राशि में और शनि मीन राशि में गोचर कर रहे हैं. आइए जानते हैं, इन ग्रहों की चाल का आज आपके जीवन पर क्या असर होगा:

    मेष (Aries): आज किस्मत आपका साथ दे सकती है. अटके हुए काम बनने के योग हैं और जो रुकावटें अब तक सामने थीं, वे दूर हो सकती हैं. किसी यात्रा की योजना बन सकती है. स्वास्थ्य संतुलित रहेगा, प्रेम और व्यापार दोनों में अनुकूलता बनी रहेगी. पीली वस्तु अपने पास रखें.

    वृषभ (Taurus): आज का दिन थोड़ा सतर्कता बरतने वाला है. हालात अनुकूल नहीं हैं, इसलिए कोई भी बड़ा फैसला या निवेश फिलहाल टाल दें. स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रह सकता है, परंतु प्रेम और संतान के मामले में दिन अच्छा है. व्यापार स्थिर बना रहेगा. हरी वस्तु पास रखें, पीली वस्तु का दान करें.

    मिथुन (Gemini): आज मन प्रसन्न रहेगा. स्वास्थ्य में सुधार के संकेत हैं और जीवनसाथी का सहयोग भी मिलेगा. प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी और व्यापार में तरक्की के योग हैं. नौकरीपेशा लोगों के लिए भी दिन शुभ है. पीली वस्तु का दान लाभदायक रहेगा.

    कर्क (Cancer): स्वास्थ्य के प्रति थोड़ी सजगता जरूरी है. मानसिक उतार-चढ़ाव हो सकता है, लेकिन बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद संबल देगा. ज्ञानवर्धन के अवसर मिल सकते हैं. प्रेम और संतान की स्थिति सामान्य से बेहतर रहेगी. व्यापार में गति आएगी. लाल वस्तु अपने पास रखें.

    सिंह (Leo): आज भावनाएं हावी रह सकती हैं, ऐसे में कोई भी बड़ा निर्णय लेने से बचें. स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव संभव है. प्रेम और संतान से जुड़ी बातों में थोड़ी संयम की आवश्यकता है. व्यापार सामान्य रहेगा. पीली वस्तु पास रखें.

    कन्या (Virgo): घरेलू तनाव की संभावना है, इसलिए संयम से काम लें. संपत्ति या वाहन से जुड़े मामलों में कुछ शुभ संकेत मिल सकते हैं. स्वास्थ्य बेहतर रहेगा और प्रेम-संतान के मामलों में दिन अनुकूल है. व्यवसाय में सफलता मिल सकती है. शनि देव का स्मरण करते रहें.

    तुला (Libra): नया व्यवसाय शुरू करने का मन बना रहे हैं तो आज का दिन उत्तम है. आपके प्रयासों में सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य मजबूत रहेगा और पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा. व्यापार में लाभ की संभावनाएं हैं. पीली वस्तु का दान करें.

    वृश्चिक (Scorpio): मुंह से संबंधित कोई रोग परेशान कर सकता है. निवेश को लेकर सावधानी बरतें, वरना हानि हो सकती है. बाकी जीवन के अन्य क्षेत्रों में स्थिति ठीक-ठाक रहेगी. प्रेम और व्यापार में सुधार होगा. पीली वस्तु अपने पास रखें.

    धनु (Sagittarius): आज आपके अंदर एक नया आत्मविश्वास नजर आएगा. समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और आवश्यक वस्तुएं सुलभ होंगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा और प्रेम-संतान की स्थिति भी सकारात्मक रहेगी. व्यापार में गति आएगी. लाल वस्तु पास रखें.

    मकर (Capricorn): आज मानसिक अशांति रह सकती है और अनजाना भय परेशान कर सकता है. सिरदर्द या नेत्र पीड़ा संभव है, लेकिन चिंता की आवश्यकता नहीं. प्रेम और संतान से सहयोग मिलेगा. व्यवसाय में स्थिरता बनी रहेगी. काली जी का ध्यान करें.

    कुंभ (Aquarius): आर्थिक मोर्चे पर स्थिति मजबूत होगी. कोई सुखद यात्रा संभव है. बच्चों की ओर से खुशखबरी मिल सकती है. प्रेम संबंधों में नवीनता आएगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और व्यापार में भी उन्नति होगी. हरी वस्तु पास रखें.

    मीन (Pisces): व्यापारिक क्षेत्र में मजबूत स्थिति बनेगी. पिता या किसी वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होगा. कानूनी मामलों में सफलता मिलने की संभावना है. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार – तीनों ही क्षेत्रों में दिन अनुकूल रहेगा. पीली वस्तु अपने पास रखें.

    यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 6 Aug 2025: पूरे होंगे अधूरे काम, स्वास्थ्य में होगा सुधार; पढ़ें आज का राशिफल