6 अगस्त 2025, बुधवार का दिन राशियों के लिए विशेष संकेत लेकर आया है. वर्तमान में शुक्र और बृहस्पति मिथुन राशि में हैं, सूर्य और बुध कर्क में, मंगल कन्या में, चंद्रमा धनु में, राहु कुंभ में, केतु सिंह में और शनि मीन राशि में गोचर कर रहे हैं. चंद्रमा की धनु में स्थिति आपके मन और व्यवहार में परिवर्तन ला सकती है, वहीं मंगल का प्रभाव निर्णय क्षमता को प्रभावित करेगा. आइए जानते हैं, आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा.
मेष राशि (Aries): किस्मत साथ देगी, रुके कार्य पूरे होंगे. आज का दिन आपके लिए सौभाग्यशाली है. जो काम अधूरे थे, वे अब पूरे होते नजर आएंगे. स्वास्थ्य में सुधार दिखेगा. प्रेम और संतान से जुड़ी स्थिति सकारात्मक है. व्यापार में अच्छा लाभ संभव है.
उपाय: प्रातःकाल सूर्य को तांबे के लोटे से जल अर्पित करें.
वृषभ राशि (Taurus): संभावित खतरे से रहें सतर्क. आज की ग्रह दशाएं थोड़ी प्रतिकूल हो सकती हैं. चोट या किसी उलझन में पड़ सकते हैं, अतः सतर्क रहें. स्वास्थ्य में गिरावट संभव है. प्रेम और संतान का साथ मिलेगा. व्यवसाय में उन्नति बनी रहेगी.
उपाय: पीली वस्तु का दान करें, खासकर जरूरतमंदों को.
मिथुन राशि (Gemini): रंगीन होंगे रिश्ते और जीवन. आपके आकर्षण का प्रभाव आज सभी पर रहेगा. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा और प्रेम संबंध मजबूत होंगे.स्वास्थ्य उत्तम रहेगा.प्रेम-संबंधों में मधुरता आएगी. करियर और व्यवसाय में प्रगति होगी.
उपाय: विष्णु भगवान का स्मरण करते रहें.
कर्क राशि (Cancer): दुश्मन भी देंगे साथ, ज्ञान बढ़ेगा. आज आप अपने व्यवहार से विरोधियों को भी मित्र बना सकते हैं.स्वास्थ्य कुछ कमजोर रह सकता है.प्रेम और संतान के लिए समय शुभ है. व्यापार में संतुलन बना रहेगा.
उपाय: लाल रंग की वस्तु अपने पास रखें.
सिंह राशि (Leo): विद्यार्थियों के लिए बढ़िया दिन. पढ़ाई और लेखन कार्यों में मन लगेगा. भावनाओं को नियंत्रण में रखें, खासकर प्रेम संबंधों में. शारीरिक स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. मानसिक स्थिति थोड़ी अस्थिर हो सकती है. व्यवसाय में स्थिति अनुकूल बनी रहेगी.
उपाय: लाल कपड़ा या रुमाल अपने पास रखें.
कन्या राशि (Virgo): घर में हलचल, निवेश के योग. परिवार में किसी विवाद की स्थिति बन सकती है, संयम रखें. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.प्रेम और संतान से संतोष मिलेगा.भूमि, भवन या वाहन से जुड़े सौदे संभव हैं.
उपाय: हरी वस्तु साथ रखें, जैसे हरा रूमाल या कपड़ा.
तुला राशि (Libra): परिश्रम रंग लाएगा, कार्य होंगे सिद्ध. आपकी मेहनत व्यावसायिक क्षेत्र में रंग लाएगी. आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे.स्वास्थ्य, प्रेम, और व्यापार तीनों ही क्षेत्रों में सफलता मिलेगी.
उपाय: पीली वस्तु दान करें, जैसे बेसन, हल्दी या पीले फल.
वृश्चिक राशि (Scorpio): धन लाभ के संकेत, लेकिन जोखिम से बचें. आज धन का आगमन हो सकता है, लेकिन जुए-सट्टे से दूर रहें. स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. परिवार में खुशियां रहेंगी. व्यापार में सामान्य लाभ मिलेगा.
उपाय: पीली वस्तु अपने पास रखें.
धनु राशि (Sagittarius): उत्साह से भरा रहेगा दिन. आपमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा, जीवन में स्थिरता महसूस करेंगे. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा. प्रेम-संतान संबंध मजबूत होंगे. कारोबार में अच्छे परिणाम मिलेंगे.
उपाय: लाल रंग की वस्तु अपने पास रखें.
मकर राशि (Capricorn): चिंता हो सकती है, लेकिन कार्य नहीं रुकेंगे. मानसिक बेचैनी रह सकती है, सिरदर्द या नेत्र पीड़ा संभव है. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. प्रेम और व्यापार की स्थिति बेहतर बनी रहेगी.उपाय: मां काली का ध्यान करें और उन्हें प्रणाम करें.
कुंभ राशि (Aquarius): नई आमदनी के द्वार खुलेंगे: नए स्रोतों से धन लाभ और पुराने रुके कार्यों में सफलता मिलेगी.स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. प्रेम और व्यवसाय में उन्नति होगी.
उपाय: हरी वस्तु पास रखें, जैसे हरा धागा या वस्त्र.
मीन राशि (Pisces): विवादों में विजय, व्यवसाय में स्थिरता. कोर्ट-कचहरी से जुड़ा कोई मामला आपके पक्ष में जा सकता है. स्वास्थ्य सुधरेगा. प्रेम-संतान में उन्नति के संकेत हैं. व्यवसाय में मजबूती आएगी.
उपाय: पीली वस्तु अपने पास रखें.
यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 3 June 2025: स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतें, पढ़ें कैसा रहेगा आपका आज का दिन