Aaj Ka Rashifal 6 June 2025: कैसा रहेगा आज का दिन? पढ़ें मीन से लेकर मेष तक का हाल

    Aaj Ka Rashifal 6 June 2025: आज के दिन आपकी राशि किन अनुभवों से गुजरेगी? ग्रह-नक्षत्र किस ओर इशारा कर रहे हैं? आइए जानते हैं 12 राशियों का हाल — स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार और शुभ सुझावों के साथ.

    Aaj Ka Rashifal 6 June 2025 today zodiac sign
    Image Source: Freepik

    Aaj Ka Rashifal 6 June 2025: आज के दिन आपकी राशि किन अनुभवों से गुजरेगी? ग्रह-नक्षत्र किस ओर इशारा कर रहे हैं? आइए जानते हैं 12 राशियों का हाल — स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार और शुभ सुझावों के साथ.

    Aaj Ka Rashifal 6 June 2025 मेष राशि (Aries)
    आज स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रह सकता है, लिहाजा खुद पर ध्यान देना जरूरी है. लेकिन प्रेम और संतान पक्ष बहुत अच्छा रहेगा. व्यापार में उन्नति के संकेत हैं और शत्रुओं पर आपकी पकड़ बनी रहेगी. ज्ञान और समझ में वृद्धि होगी. शुभ उपाय: हरी वस्तु का दान करें.

    Aaj Ka Rashifal 6 June 2025 वृषभ राशि (Taurus)
    भावनाओं में बहकर कोई बड़ा फैसला न लें, नुकसान हो सकता है. महत्वपूर्ण निर्णय फिलहाल टालना बेहतर रहेगा. स्वास्थ्य अच्छा है, प्रेम और संतान की स्थिति भी संतोषजनक है. व्यापार सामान्य से अच्छा रहेगा. प्रेम में वाद-विवाद से बचें. शुभ उपाय: हरी वस्तु अपने पास रखें.

    Aaj Ka Rashifal 6 June 2025 मिथुन राशि (Gemini)
    घर-परिवार में तनाव हो सकता है, घरेलू सुख थोड़ा कम रहेगा. फिर भी संपत्ति, वाहन या किसी नई वस्तु की खरीदारी संभव है. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार का संतुलन बना रहेगा. शुभ उपाय: नियमित रूप से काली जी को प्रणाम करें.

    Aaj Ka Rashifal 6 June 2025 कर्क राशि (Cancer)
    आज आपका पराक्रम रंग लाएगा. नौकरी या व्यापार में उन्नति के योग बन रहे हैं. स्वास्थ्य बेहतर होगा और परिवार, संतान का सहयोग मिलेगा. शुभ उपाय: लाल वस्तु पास में रखें.

    Aaj Ka Rashifal 6 June 2025 सिंह राशि (Leo)
    धन संबंधी नुकसान संभव है, अतः निवेश करने से बचें. आमदनी के रास्ते खुलेंगे, पर खर्च संभालकर करें. स्वास्थ्य में सुधार होगा, प्रेम-संतान का साथ मिलेगा. शुभ उपाय: अपनी वाणी पर संयम रखें और हरी वस्तु का दान करें.

    Aaj Ka Rashifal 6 June 2025 कन्या राशि (Virgo)
    आज आप आकर्षण का केंद्र रहेंगे और आपकी चमक सभी को प्रभावित करेगी. जीवन में ज़रूरत की सभी चीजें समय पर मिलेंगी. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार सभी क्षेत्रों में अनुकूलता बनी रहेगी. शुभ उपाय: हरी वस्तु अपने साथ रखें.

    Aaj Ka Rashifal 6 June 2025 तुला राशि (Libra)
    खर्चे बढ़ सकते हैं जिससे मन अस्थिर रहेगा. सिरदर्द या आंखों से जुड़ी समस्या हो सकती है. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा लेकिन प्रेम-संतान और व्यापार की स्थिति संतुलित रहेगी. शुभ उपाय: शनिदेव को प्रणाम करते रहें.

    Aaj Ka Rashifal 6 June 2025 वृश्चिक राशि (Scorpio)
    आज नई आय के स्रोत बन सकते हैं. पुराने निवेश से भी लाभ मिल सकता है. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और परिवार का सहयोग प्राप्त होगा. व्यापार में तरक्की के योग हैं. शुभ उपाय: पीली वस्तु अपने पास रखें.

    Aaj Ka Rashifal 6 June 2025 धनु राशि (Sagittarius)
    कानूनी मामलों में सफलता मिल सकती है. वरिष्ठों से समर्थन मिलेगा. स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, लेकिन प्रेम-संतान की स्थिति थोड़ी सामान्य रहेगी. शुभ उपाय: लाल वस्तु पास में रखें.

    Aaj Ka Rashifal 6 June 2025 मकर राशि (Capricorn)
    भाग्य आपका साथ देगा और करियर में प्रगति के संकेत हैं. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी और यात्रा के योग भी बन सकते हैं. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार — सभी में सकारात्मकता रहेगी. शुभ उपाय: काली जी को प्रणाम करें.

    Aaj Ka Rashifal 6 June 2025 कुंभ राशि (Aquarius)
    आज का दिन थोड़ी चुनौती भरा हो सकता है. चोट या किसी अनहोनी की संभावना है, सतर्क रहें. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम-संतान और व्यापार की स्थिति अच्छी बनी रहेगी. शुभ उपाय: हरी वस्तु साथ रखें.

    Aaj Ka Rashifal 6 June 2025 मीन राशि (Pisces)
    जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा और नौकरी में बेहतरीन अवसर मिलेंगे. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार — तीनों क्षेत्रों में दिन आपके पक्ष में रहेगा. शुभ उपाय: भगवान शिव का जलाभिषेक करें.

    यह भी पढ़ें: Aaj ka rashifal 5 june 2025: खुलेंगे बंद किस्मत के ताले, जानें मीन से लेकर मेष तक का हाल