Aaj Ka Rashifal 30 November 2025: कैसा रहेगा आज का दिन? पढ़ें मेष से मीन तक का हाल

    Aaj Ka Rashifal 30 November 2025: दिसंबर की आहट देने वाले नवंबर के अंतिम दिनों में ग्रहों की चाल एक बार फिर नया संदेश लेकर आई है. 30 नवंबर, रविवार का दिन कई राशियों के लिए चेतावनी, कुछ के लिए संभलकर चलने का संकेत और कुछ के लिए उम्मीद की नई किरण लेकर आया है. 

    Aaj Ka Rashifal 30 November 2025 Today Zodiac Sign in hindi
    Image Source: Freepik

    Aaj Ka Rashifal 30 November 2025: दिसंबर की आहट देने वाले नवंबर के अंतिम दिनों में ग्रहों की चाल एक बार फिर नया संदेश लेकर आई है. 30 नवंबर, रविवार का दिन कई राशियों के लिए चेतावनी, कुछ के लिए संभलकर चलने का संकेत और कुछ के लिए उम्मीद की नई किरण लेकर आया है. 

    ज्योतिषीय गणनाओं के अनुसार आज गुरु कर्क में, केतु सिंह में, बुध तुला में और सूर्य-शुक्र-मंगल वृश्चिक राशि में विराजमान हैं. राहु कुंभ में और शनि व चंद्रमा का विषयोग मीन राशि में बना हुआ है. इन ग्रह स्थितियों का सीधा प्रभाव आपके स्वास्थ्य, करियर, प्रेम और आर्थिक स्थिति पर दिख सकता है आइए विस्तार से जानते हैं, मेष से मीन तक आज का संपूर्ण राशिफल ज्योतिर्विद नरेंद्र उपाध्याय की भविष्यवाणी के साथ.

    मेष राशि (Aries): आज का दिन मानसिक दबाव लेकर आ सकता है. सिरदर्द, आंखों में जलन या अनावश्यक तनाव परेशान कर सकता है. खर्चों में अचानक बढ़ोतरी आपको विचलित कर सकती है. प्रेम और संतान पक्ष सामान्य रहेगा. व्यापार अपेक्षाकृत स्थिर चलेगा. सुबह सूर्य को अर्घ्य दें और नीली वस्तु का दान लाभकारी रहेगा.

    वृषभ राशि (Taurus): आज आपके लिए आय में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. किसी गलत सूचना से मन अशांत रह सकता है. प्रेम और संतान की स्थितियां संतुलित रहेंगी, लेकिन मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें. व्यापार सामान्य रहेगा. शनिदेव का ध्यान और चरण स्पर्श आपके लिए शुभ फल देगा.

    मिथुन राशि (Gemini): मिथुन जातकों के लिए आज का दिन कानूनी मामलों या अदालत से जुड़े कार्यों में उलझन ला सकता है. पिता या स्वयं के स्वास्थ्य को लेकर सावधानी जरूरी है. प्रेम और संतान का योग अच्छा है. शुक्र से संबंधित शुभ वस्तु, जैसे सफेद रुमाल या वस्तु साथ रखें.

    कर्क राशि (Cancer): आज आपके लिए भाग्य साथ नहीं देगा, इसलिए किसी बड़े जोखिम से बचें. मान-सम्मान पर आंच आ सकती है, इसलिए वाणी पर नियंत्रण रखें. यात्रा थका देने वाली होगी. प्रेम और संतान की स्थिति अनुकूल है. व्यापार सामान्य रहेगा. लाल रंग की कोई वस्तु पास रखें.

    सिंह राशि (Leo): आज चोट-चपेट या किसी अचानक परेशानी से सामना हो सकता है. परिस्थितियां थोड़ा कठिन रहेंगी. स्वास्थ्य मध्यम रहने के संकेत हैं. प्रेम और संतान पक्ष भी सामान्य रहेगा. व्यापार ठीक-ठाक चलेगा. नीली वस्तु का दान बेहद शुभ माना गया है.

    कन्या राशि (Virgo): आज अपना और जीवनसाथी का स्वास्थ्य ध्यान मांगता है. छोटी-मोटी दिक्कतें परेशान कर सकती हैं. प्रेम और संतान का योग सामान्य है. व्यापार तेज रहेगा. घर से निकलते समय नीली वस्तु पास रखें.

    तुला राशि (Libra): आज शत्रु स्वतः परास्त होंगे और आपकी योग्यता में वृद्धि होगी. बुजुर्गों का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा, लेकिन स्वास्थ्य को ध्यान देने की जरूरत है. प्रेम और संतान की स्थिति ठीक-ठाक रहेगी. व्यापार अच्छा चलेगा. नीली वस्तु पास रखें.

    वृश्चिक राशि (Scorpio): बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ सकती है. प्रेम संबंधों में आपसी तकरार से बचें. मन थोड़ा उदास रह सकता है. व्यापार ठीक-ठाक चलेगा. पीली वस्तु साथ रखना आज आपके लिए शुभ फलदायक है.

    धनु राशि (Sagittarius): घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ सकती है, जिससे मन अशांत होगा. प्रॉपर्टी या वाहन से जुड़ा कोई निर्णय कठिनाई ला सकता है. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. प्रेम व संतान पक्ष संतुलित है. व्यापार सामान्य रहेगा. लाल वस्तु साथ रखें.

    मकर राशि (Capricorn): आज आपके प्रयासों में अपेक्षित परिणाम नहीं मिलेंगे. मेहनत अधिक और लाभ कम मिलेगा. नाक, कान या गले से जुड़ी समस्या परेशान कर सकती है. प्रेम और संतान पक्ष स्थिर है. व्यापार मध्यम. काली मां को प्रणाम करना शुभ रहेगा.

    कुंभ राशि (Aquarius): धन हानि का खतरा बना हुआ है. कोई नया निवेश बिल्कुल न करें. मुख रोग या दांत-जीभ संबंधी दिक्कत संभव है. प्रेम और संतान की स्थिति मजबूत है. व्यापार ठीक चलेगा. पीली वस्तु का दान आपके लिए शुभ रहेगा.

    मीन राशि (Pisces): आज बेचैनी, घबराहट या मानसिक तनाव बढ़ सकता है. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम और संतान का योग सामान्य है. व्यापार मध्यम रहेगा. नीली वस्तु का दान शुभ फल प्रदान करेगा.

    यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 29 November 2025: पैसा, करियर, लव...कैसा रहेगा आज का दिन? पढ़ें मेष से मीन तक का हाल