Aaj Ka Rashifal 29 November 2025: पैसा, करियर, लव...कैसा रहेगा आज का दिन? पढ़ें मेष से मीन तक का हाल

    Aaj Ka Rashifal 29 November 2025: आज का दिन ग्रहों की चाल के साथ कई नई परिस्थितियाँ लेकर आया है. आकाश में बनते योग और ग्रहों का अद्भुत मिश्रण हर राशि के लिए कुछ खास संकेत दे रहा है. कहीं सतर्क रहने की सलाह है, तो कहीं अवसरों के नए दरवाज़े खुल रहे हैं.

    Aaj Ka Rashifal 29 November 2025 Today Zodiac Sign in Hindi
    Image Source: Freepik

    Aaj Ka Rashifal 29 November 2025: आज का दिन ग्रहों की चाल के साथ कई नई परिस्थितियाँ लेकर आया है. आकाश में बनते योग और ग्रहों का अद्भुत मिश्रण हर राशि के लिए कुछ खास संकेत दे रहा है. कहीं सतर्क रहने की सलाह है, तो कहीं अवसरों के नए दरवाज़े खुल रहे हैं. मन, स्वास्थ्य, करियर, परिवार और रिश्तों पर इन प्रभावों का परिणाम अलग-अलग रूप में दिखाई देगा. आइए जानते हैं आज ग्रह आपकी किस दिशा में राह दिखा रहे हैं.

    मेष राशि: आज आर्थिक मामलों में जोखिम से बिल्कुल बचें. अचानक यात्रा की योजना टालें तो बेहतर रहेगा. फालतू अफवाहों और अनावश्यक बातों में न उलझें. प्रेम और संतान पक्ष सामान्य रहेगा. व्यापार की गति ठीक रहेगी. काली वस्तु का दान शुभ फल देगा.

    वृषभ राशि: कानूनी मामलों में उलझन पैदा हो सकती है. पैतृक संपत्ति को लेकर तनाव बढ़ सकता है. व्यवसायिक मामलों में भी मतभेद संभव हैं. स्वास्थ्य और रिश्तों में मध्यम स्थिति बनी रहेगी. हरी वस्तु साथ रखना लाभप्रद होगा.

    मिथुन राशि: सम्मान को ठेस पहुँचाने वाले कार्यों से दूर रहें. किसी से अपमान का भय हो सकता है. यात्राएं अभी स्थगित करें. धार्मिक मामलों में अति न करें. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम और संतान का योग अच्छा है. व्यापार सही चलेगा. काली माँ को प्रणाम करना शुभ रहेगा.

    कर्क राशि: वाहन सावधानी से चलाएँ. आज किसी भी प्रकार का जोखिम न लें. चोट लगने या किसी परेशानी में फँसने की आशंका है. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, लेकिन प्रेम और संतान से जुड़े मामलों में सुधार दिखेगा. व्यापार उचित गति से चलेगा. काली वस्तु का दान शुभ है.

    सिंह राशि: आज स्वास्थ्य कमजोर हो सकता है. जीवनसाथी का सहयोग कम महसूस होगा. नौकरी में सामान्य स्थिति रहेगी. प्रेम और संतान पक्ष ठीक-ठाक रहेगा. व्यापार में स्थिरता दिखेगी. पीली वस्तु साथ रखें.

    कन्या राशि: शत्रु पर विजय मिलेगी, लेकिन मानसिक अशांति बनी रह सकती है. स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है. प्रेम और संतान पक्ष मध्यम रहेगा. व्यापार ठीक चलेगा. शनिदेव को प्रणाम करें.

    तुला राशि: बच्चों की सेहत का ध्यान रखें. प्रेम संबंधों में बहस से बचें. बड़े निर्णयों को अभी रोक दें. भावनाओं के बहाव में बहने से नुकसान हो सकता है. मानसिक तनाव बढ़ सकता है. प्रेम, संतान और व्यापार की स्थिति सामान्य रहेगी. शनिदेव की उपासना शुभ होगी.

    वृश्चिक राशि: घर-परिवार में असहमति या तनाव का माहौल बन सकता है. नकारात्मक ऊर्जा का असर महसूस होगा. मां का स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है. स्वयं भी सतर्क रहें. प्रेम और संतान पक्ष सामान्य रहेगा. काली वस्तु का दान करें, और पीली वस्तु अपने पास रखें.

    धनु राशि: आज पराक्रम अपेक्षा के अनुरूप फल नहीं देगा. प्रयासों का फल थोड़ा विलंब से मिलेगा. व्यापार में सामान्य स्थिति रहेगी. नाक-कान-गले की समस्या हो सकती है. प्रेम और संतान की स्थिति मध्यम है. शनिदेव को प्रणाम करना लाभदायक होगा.

    मकर राशि: जुआ, सट्टा, लॉटरी जैसे जोखिम भरे कार्यों से दूर रहें. धन हानि के योग हैं. निवेश अभी टालें. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. प्रेम और संतान पक्ष संतुलित रहेगा. व्यापार ठीक चलेगा. काली माँ की उपासना शुभ फल देगी.

    कुंभ राशि: मन और शरीर दोनों थकान महसूस करेंगे. बेचैनी का वातावरण बना रहेगा. प्रेम और संतान से संबंधित स्थितियाँ मध्यम रहेंगी. व्यापार सही चलेगा. हरी वस्तु साथ रखना शुभ है.

    मीन राशि: अनचाहे खर्चों की अधिकता मन को भारी कर सकती है. कर्ज जैसी स्थिति बन सकती है. स्वास्थ्य, प्रेम, संतान और व्यापार औसत रहेंगे. यह अस्थायी समय है, जल्द सुधार होगा. काली वस्तु का दान शुभ रहेगा.

    यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 28 November 2025: 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन? पढ़ें मेष से मीन तक का हाल