Aaj Ka Rashifal 30 August 2025: आज ग्रहों की चाल कुछ खास संकेत दे रही है. गुरु मिथुन राशि में भ्रमण कर रहे हैं, जबकि बुध और शुक्र कर्क राशि में स्थित हैं. सूर्य और केतु सिंह राशि में साथ हैं, मंगल कन्या राशि में सक्रिय है. चंद्रमा वृश्चिक राशि में प्रवेश कर चुका है. राहु कुंभ राशि और शनि मीन राशि में स्थित हैं. इन ज्योतिषीय बदलावों का प्रभाव आपकी राशि पर क्या होगा, जानिए आज का विस्तृत राशिफल:
मेष राशि (Aries): आज का दिन थोड़ी सतर्कता की मांग कर रहा है. चोट लगने या किसी परेशानी में फंसने की आशंका है, अतः जोखिम लेने से बचें. हालांकि, प्रेम संबंधों और संतान से जुड़ी बातें संतोषजनक रहेंगी. व्यापार में भी स्थिति अनुकूल है.
उपाय: लाल रंग की कोई वस्तु अपने पास रखें और सुबह सूर्य को जल चढ़ाएं.
वृषभ राशि (Taurus): जीवनसाथी का सहयोग आपको आत्मबल देगा. पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा और नौकरी या करियर में प्रगति के संकेत हैं. विद्यार्थी और प्रेमी वर्ग के लिए भी समय सकारात्मक है.
उपाय: हनुमान जी को प्रणाम करें और लाल वस्तु साथ रखें.
मिथुन राशि (Gemini): दुश्मनों से सावधान रहें, वे आज थोड़ा सक्रिय रह सकते हैं. स्वास्थ्य संबंधी कुछ तकलीफ संभव है. हालांकि, प्रेम संबंध और संतान पक्ष संतुलित रहेगा. कारोबार में लाभ की संभावना है.
उपाय: लाल वस्त्र या लाल वस्तु का दान करें.
कर्क राशि (Cancer): आज भावनाओं पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है. प्रेम संबंधों में छोटी-मोटी बहस हो सकती है. सेहत सामान्य रहेगी. व्यापार का पक्ष अच्छा रहेगा.
उपाय: लाल रंग की वस्तु अपने पास रखें.
सिंह राशि (Leo): घर में किसी प्रकार के विवाद के संकेत हैं, लेकिन साथ ही प्रॉपर्टी, वाहन आदि की खरीदारी के योग भी बन रहे हैं. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा, प्रेम और व्यापार के क्षेत्र में सफलता मिलेगी.
उपाय: पीली वस्तु पास रखें.
कन्या राशि (Virgo): आज आपके साहस और मेहनत का फल मिलेगा. व्यापारिक निर्णय फायदेमंद रहेंगे और पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, प्रेम-संतान की स्थिति भी संतुलित है.
उपाय: लाल रंग की वस्तु का दान करें.
तुला राशि (Libra): धन लाभ के योग बन रहे हैं. परिवार में वृद्धि होगी, लेकिन किसी भी प्रकार के सट्टे या जुए से दूर रहें, धन हानि के संकेत हैं. सेहत बेहतर है और प्रेम-संतान के मामले में भी स्थिति संतोषजनक है.
उपाय: हनुमान जी को नमन करें.
वृश्चिक राशि (Scorpio): भाग्य का साथ आज आपको कई मोर्चों पर सफलता दिला सकता है. नौकरी या कारोबार में तरक्की होगी. आवश्यक वस्तुएं समय पर प्राप्त होंगी.
उपाय: पीली वस्तु पास रखें.
धनु राशि (Sagittarius): आज मानसिक चिंता का सामना करना पड़ सकता है. सिर दर्द या आंखों से जुड़ी कोई परेशानी हो सकती है. प्रेम और व्यापार में स्थिति संतुलित बनी रहेगी.
उपाय: लाल वस्तु अपने पास रखें.
मकर राशि (Capricorn): आय के नए साधन बन सकते हैं और रुका हुआ पैसा वापस आने के योग बन रहे हैं. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. यात्रा के संकेत हैं और दिन समग्र रूप से शुभ है.
उपाय: मां काली को प्रणाम करें.
कुंभ राशि (Aquarius): पिता का सहयोग मिलेगा और कोई कानूनी मामला आपके पक्ष में जा सकता है. कार्यक्षेत्र में तरक्की के योग हैं.
उपाय: हरी वस्तु अपने पास रखें.
मीन राशि (Pisces): भाग्य आपका साथ देगा. कार्यक्षेत्र और करियर में प्रगति होगी. धार्मिक कार्यों में रुचि रहेगी. यात्रा का भी योग बन सकता है.
उपाय: लाल वस्तु पास में रखें.
यह भी पढ़ें: Chandra Grahan 2025: सितंबर में किस दिन लगेगा पूर्ण चंद्र ग्रहण, जानें तारीख और समय, क्या भारत में आएगा नजर?