Aaj Ka Rashifal 28 November 2025: 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन? पढ़ें मेष से मीन तक का हाल

    Aaj Ka Rashifal 28 November 2025: आज 28 नवंबर 2025 का दिन ग्रह-नक्षत्रों की चाल के लिहाज से कई महत्वपूर्ण परिणाम लेकर आया है. गुरु कर्क राशि में स्थित हैं, जबकि केतु सिंह और बुध तुला राशि में विराजमान हैं. सूर्य, शुक्र और मंगल वृश्चिक में एक साथ होने से भावनात्मक उथल-पुथल बढ़ सकती है. 

    Aaj Ka Rashifal 28 November 2025 Today Zodiac Sign in Hindi
    Image Source: Freepik

    Aaj Ka Rashifal 28 November 2025: आज 28 नवंबर 2025 का दिन ग्रह-नक्षत्रों की चाल के लिहाज से कई महत्वपूर्ण परिणाम लेकर आया है. गुरु कर्क राशि में स्थित हैं, जबकि केतु सिंह और बुध तुला राशि में विराजमान हैं. सूर्य, शुक्र और मंगल वृश्चिक में एक साथ होने से भावनात्मक उथल-पुथल बढ़ सकती है. 

    चंद्रमा और राहु का कुंभ राशि में गोचर मन में अस्थिरता उत्पन्न करेगा. वहीं शनि मीन राशि में रहते हुए कर्म और संयम की परीक्षा लेंगे. ऐसे खगोलीय योग जीवन के विभिन्न क्षेत्रों—धन, करियर, प्रेम, स्वास्थ्य और व्यापार—पर अनोखा प्रभाव डाल रहे हैं. आइए जानते हैं आज का विस्तृत राशिफल.

    मेष राशि: आज आर्थिक मोर्चे पर उतार-चढ़ाव बना रहेगा. किसी भ्रमित करने वाली सूचना से मन विचलित हो सकता है. यात्राएं थकान और तनाव बढ़ाएंगी. प्रेम और संतान पक्ष साधारण रहेगा. मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें. व्यापार स्थिर रहेगा. काली वस्तु का दान शुभ फल देगा.

    वृषभ राशि: कानूनी मामलों से दूरी बनाए रखें, अनावश्यक उलझन नुकसान दे सकती है. पिता और स्वयं के स्वास्थ्य पर ध्यान देना आवश्यक है. प्रेम और संतान की स्थिति अनुकूल रहेगी. व्यापार सामान्य गति से चलेगा. काली वस्तु का दान करना लाभकारी है.

    मिथुन राशि: आज यात्राओं से बचना ही बेहतर है. धार्मिक मामलों में कट्टरता न अपनाएं, अन्यथा विवाद बढ़ सकता है. भाग्य पर निर्भर होकर कोई बड़ा कदम न उठाएं. किसी के व्यवहार से अपमानित महसूस हो सकता है. प्रेम और संतान पक्ष अच्छा रहेगा. व्यापार भी लाभ की ओर बढ़ेगा. काली मां को प्रणाम करने से बाधाएं दूर होंगी.

    कर्क राशि: आज चोट या किसी आकस्मिक परेशानी की आशंका बनी है. परिस्थितियां थोड़ी प्रतिकूल हो सकती हैं, इसलिए संयम रखें. प्रेम और संतान का सहयोग मिलेगा. व्यापार सामान्य रहेगा. काली वस्तु का दान विशेष शुभ माना गया है.

    सिंह राशि: नौकरी में सतर्क रहने की जरूरत है, छोटी-सी चूक भी बड़ा नुकसान करा सकती है. पेट से जुड़ी समस्याएं बढ़ सकती हैं. जीवनसाथी की सेहत और मनोदशा का ध्यान रखें. प्रेम और संतान पक्ष मध्यम रहेगा. सूर्य को जल अर्पित करें और काली वस्तु का दान करें.

    कन्या राशि: आज शत्रुओं पर आपका दबदबा बना रहेगा, लेकिन मानसिक अशांति अधिक रहेगी. स्वास्थ्य थोड़े कमजोर संकेत दे रहा है. प्रेम और संतान की स्थिति सामान्य रहेगी. व्यापार आपकी मेहनत के अनुरूप चलता दिखेगा. शनिदेव को प्रणाम करना शुभकारी होगा.

    तुला राशि: बच्चों की तबीयत परेशान कर सकती है. प्रेम संबंधों में अनावश्यक बहस से बचें. आज किसी बड़े निर्णय को स्थगित कर दें. स्वास्थ्य, प्रेम और संतान का पक्ष मध्यम है. व्यापार भी सामान्य रहेगा. शनिदेव का ध्यान करना उत्तम है.

    वृश्चिक राशि: घरेलू सुख में कमी हो सकती है और घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ने की संभावना है. छोटी बात बड़ा रूप न ले, इसलिए धैर्य से काम लें. स्वास्थ्य और प्रेम-दोनों में मध्यम स्थिति रहेगी. व्यापार धीरे-धीरे ठीक चलता रहेगा. काली वस्तु का दान शुभ है.

    धनु राशि: नए व्यापार की शुरुआत आज न करें. नाक, कान और गले से जुड़ी शिकायतें बढ़ सकती हैं. प्रेम और संतान का पक्ष ठीक-ठाक रहेगा. व्यापार मध्यम गति से चलेगा. काली वस्तु का दान आपको राहत देगा.

    मकर राशि: मुंह के रोग या बोलचाल में कटुता परेशानी बढ़ा सकती है. धन हानि के योग हैं, इसलिए निवेश से बचें. परिवार से वाद-विवाद न करें. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. प्रेम और संतान का पक्ष संतुलित रहेगा. व्यापार पर्याप्त रहेगा. काली मां को प्रणाम करें.

    कुंभ राशि: मन में बेचैनी और घबराहट बढ़ सकती है. नकारात्मक विचारों का प्रभाव मानसिक शांति छीन सकता है. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार तीनों सामान्य रहेंगे. हरी वस्तु पास रखें, इससे सकारात्मक ऊर्जा मिलेगी.

    मीन राशि: बच्चों की सेहत थोड़ी परेशान कर सकती है. प्रेम संबंधों में तकरार से बचें. सिरदर्द और आंखों की पीड़ा बढ़ सकती है. व्यापार में साझेदारी से जुड़े तनाव सामने आ सकते हैं. काली वस्तु का दान और शिवजी का जलाभिषेक शुभ रहेगा.

    यह भी पढ़ें: प्रेम विवाह करके तलाक की बात...इसपर क्या बोले प्रेमानंद महाराज? जानें