Aaj Ka Rashifal 23 November 2025: पार्टनर का फुल सपोर्ट...कैसा रहेगा आज का दिन? पढ़ें मेष से मीन तक का हाल

    Aaj Ka Rashifal 23 November 2025: नए दिन की शुरुआत के साथ ही ग्रहों की चाल एक बार फिर जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों पर अपना प्रभाव दिखाने को तैयार है.

    Aaj Ka Rashifal 23 November 2025 Today Zodiac Sign in Hindi
    Image Source: Unsplash

    Aaj Ka Rashifal 23 November 2025: नए दिन की शुरुआत के साथ ही ग्रहों की चाल एक बार फिर जीवन के अलग-अलग क्षेत्रों पर अपना प्रभाव दिखाने को तैयार है. आज गुरु कर्क में विराजमान हैं, केतु सिंह में, जबकि शुक्र तुला राशि में अपनी चमक बिखेर रहे हैं. 

    सूर्य, बुध और मंगल का वृश्चिक में त्रिग्रही योग कई राशियों के लिए ऊर्जा और साहस का संकेत दे रहा है. चंद्रमा धनु में शुभता बढ़ा रहा है, वहीं राहु कुंभ और शनि मीन में अपने-अपने प्रभावों से दिन के उतार-चढ़ाव तय कर रहे हैं. आइए जानते हैं आज आपका दिन कैसा बीतेगा—

    मेष राशि: धीरे-धीरे परिस्थितियाँ आपके पक्ष में लौटती दिखेंगी. सेहत की स्थिति बेहतर रहेगी और पुराने अवरोध खत्म होने लगेंगे. प्रेम और संतान संबंधी मामलों में स्थिति सामान्य रहेगी. व्यापार में प्रगति के संकेत हैं. लाल वस्तु पास रखें.

    वृषभ राशि: आज का दिन सावधानी की मांग कर रहा है. चोट या किसी परेशानी की आशंका है, इसलिए अनावश्यक जोखिम न लें. सेहत पर ध्यान दें. प्रेम और संतान सुख बेहतर रहेगा तथा व्यापार भी अच्छा रहेगा. पीली वस्तु का दान करें.

    मिथुन राशि: जीवनसाथी का साथ आज आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगा. नौकरी-पेशा लोगों को लाभ मिलने के योग हैं. स्वास्थ्य में सुधार होगा. प्रेम, संतान और व्यापार—तीनों ही क्षेत्रों में अनुकूलता रहेगी. हरी वस्तु पास रखें.

    कर्क राशि: शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी और आपके प्रभाव का विस्तार होगा. हालांकि स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रह सकता है. प्रेम और संतान का साथ अच्छा रहेगा. व्यापार भी सकारात्मक दिशा में जाएगा. लाल वस्तु पास रखें.

    सिंह राशि: विद्यार्थियों के लिए बेहद शुभ दिन है. पढ़ाई-लिखाई में प्रगति होगी. सेहत में सुधार रहेगा, जबकि प्रेम और संतान की स्थिति मध्यम रहेगी. व्यापार अच्छा चलेगा, लेकिन भावुक होकर कोई बड़ा निर्णय न लें. पीली वस्तु पास रखें.

    कन्या राशि: भूमि, भवन या वाहन खरीदने का मजबूत योग बन रहा है. हालांकि घर में तनाव की स्थिति भी हो सकती है. सेहत, प्रेम और व्यापार उत्कृष्ट रहेगा. पीली वस्तु का दान करें.

    तुला राशि: व्यापार में मजबूती आएगी और कोर्ट-कचहरी से जुड़े मामलों में जीत की संभावना है. सेहत बेहतर रहेगी. प्रेम और संतान पक्ष से संतोष मिलेगा. पराक्रम का फल आज अवश्य प्राप्त होगा. शनिदेव को प्रणाम करें.

    वृश्चिक राशि: आर्थिक लाभ मिलेगा और परिवार में वृद्धि के संकेत हैं. हालांकि किसी बड़े निवेश या जोखिम से बचें. भाषा पर नियंत्रण रखें. समग्र रूप से स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार ठीक रहेगा. पीली वस्तु पास रखें.

    धनु राशि: आज सकारात्मक ऊर्जा आपके अंदर भरपूर रहेगी. सेहत सुधरेगी, लेकिन प्रेम और संतान पक्ष थोड़ी दूरी भरा महसूस करा सकते हैं. व्यापारिक मोर्चा मजबूत रहेगा. लाल वस्तु पास रखें.

    मकर राशि: मन में बेचैनी और चिंता बढ़ सकती है. प्रेम और संतान की स्थिति सामान्य रहेगी. व्यापार अच्छा चलेगा, फिर भी अज्ञात भय परेशान कर सकता है. काली जी को प्रणाम करें.

    कुंभ राशि: यात्रा का उत्तम योग बन रहा है. रुका हुआ धन मिलने की संभावना है. आय के नए स्रोत बनेंगे. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार तीनों ही क्षेत्रों में बहुत अच्छा समय है. पीली वस्तु का दान करें.

    मीन राशि: कानूनी मामलों में आज विजय का योग है. व्यापारिक प्रयास सफल होंगे. स्वास्थ्य में सुधार दिखेगा और प्रेम तथा संतान पक्ष भी मजबूत रहेगा. पीली वस्तु पास रखें.

    यह भी पढ़ें: कब है Mokshada Ekadashi 2025? दूर कर लीजिए कंफ्यूजन; जानें सही तारीख