Aaj Ka Rashifal 21 November 2025: व्यापार के लिए खास होगा आज का दिन, पढ़ें मेष से मीन तक का हाल

    Aaj Ka Rashifal 21 November 2025: 21 नवंबर 2025 का यह शुक्रवार ऐसी ऊर्जा लेकर आया है जो कई लोगों के लिए नई उम्मीदों का द्वार खोल सकती है, वहीं कुछ राशियों को अपनी योजनाओं में थोड़ी सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी.

    Aaj Ka Rashifal 21 November 2025 Today Zodiac Sign in Hindi
    Image Source: Unsplash

    Aaj Ka Rashifal 21 November 2025: 21 नवंबर 2025 का यह शुक्रवार ऐसी ऊर्जा लेकर आया है जो कई लोगों के लिए नई उम्मीदों का द्वार खोल सकती है, वहीं कुछ राशियों को अपनी योजनाओं में थोड़ी सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी. आज ग्रहों की खास स्थिति जीवन के हर क्षेत्र पर असर डालेगी—चाहे वह करियर हो, प्रेम संबंध हों, सेहत हो या धन की स्थिति.

    ग्रहों की चाल की बात करें तो इस समय गुरु कर्क में, केतु सिंह में, शुक्र और चंद्रमा तुला में, राहु कुंभ में और शनि मीन राशि में गोचर कर रहे हैं. planetary positions मिलकर दिन को थोड़ा मिश्रित बनाते हैं. कहीं राह आसान है तो कहीं चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं, आज मेष से मीन तक किन लोगों पर कैसी ग्रह कृपा बरसने वाली है.

    मेष राशि : चुनौतियों के बीच संतुलन बनाए रखें आज का दिन मेष राशि के जातकों के लिए बहुत सावधानी से कदम बढ़ाने का है. परिस्थितियां पूरी तरह अनुकूल नहीं हैं, इसलिए किसी भी बात को लेकर जल्दबाज़ी में निर्णय न लें.स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें. प्रेम और संतान से जुड़ी स्थितियां सामान्य रहेंगी. व्यापार चलता रहेगा, पर बड़े जोखिम से बचें. सलाह: सूर्य को जल चढ़ाएं और लाल रंग की वस्तु साथ रखें.

    वृषभ राशि:  नौकरी और रिश्तों में जोखिम से बचें आज वृषभ राशि के लोगों के लिए नौकरी में कोई भी बड़ा कदम उठाने का समय नहीं है. अनावश्यक वाद-विवाद से दूर रहें और जीवनसाथी के मामले में संयम से काम लें.प्रेम और संतान से जुड़ी स्थिति संतोषजनक रहेगी.व्यापार लगभग स्थिर रहेगा. सलाह: हरी वस्तु पास रखें.

    मिथुन राशि:  शत्रुओं पर जीत पर फिर भी सतर्क रहें. मिथुन राशि के जातकों पर आज शत्रु हावी नहीं हो पाएंगे, लेकिन उनकी संख्या बढ़ सकती है, इसलिए लापरवाही न बरतें.प्रेम और संतान का सहयोग मिलेगा.व्यापारिक स्थिति सामान्य से अच्छी रहेगी.सलाह: काली माता को प्रणाम करें.

    कर्क राशि: निर्णयों में सावधानी, संबंधों में संतुलन कर्क राशि वालों के लिए बच्चों की सेहत चिंता का विषय हो सकती है. प्रेम संबंधों में छोटी-मोटी बहसें संभव हैं, इसलिए शांत रहें.महत्वपूर्ण निर्णय कुछ समय के लिए रोक देना ही बेहतर होगा.स्वास्थ्य और व्यापार औसत स्थिति में बने रहेंगे.सलाह: लाल वस्तु अपने पास रखें.

    सिंह राशि: घर-परिवार में तनाव संभव आज सिंह राशि के लोगों को घरेलू मामलों में धैर्य और समझदारी से काम लेने की आवश्यकता है. छोटी-सी बात बड़ा विवाद बन सकती है, इसलिए शांतचित्त रहें.प्रेम और संतान की स्थिति ठीक रहेगी.व्यापार भी लगभग सामान्य रहेगा.सलाह: पीली वस्तु अपने पास रखें.

    कन्या राशि:  सेहत को लेकर सजग रहेंकन्या राशि वाले आज नाक, कान और गले से जुड़ी तकलीफ महसूस कर सकते हैं.व्यवसाय में मध्यम स्थिति रहेगी.स्वयं और परिवार के स्वास्थ्य पर ध्यान दें.प्रेम और संतान के मामलों में अच्छा समय रहेगा.सलाह: नीली वस्तु पास रखें और काली जी को प्रणाम करें.

    तुला राशि: धन हानि से बचकर रहेंतुला राशि वालों के लिए आज का दिन धन के मामले में सावधानी का है. जुआ, सट्टा या किसी भी तरह का रिस्की निवेश नुकसान पहुंचा सकता है.घर-परिवार में कुछ कहासुनी होने की संभावना है.हालांकि प्रेम और संतान पक्ष अच्छा रहेगा.व्यापार ठीक-ठाक चलेगा. सलाह: शनिदेव को प्रणाम करें.

    वृश्चिक राशिः  ऊर्जा कम, पर व्यापार सही. वृश्चिक राशि के लोगों की ऊर्जा आज थोड़ी कमजोर हो सकती है या मन में नकारात्मक विचार बढ़ सकते हैं.प्रेम और संतान से जुड़े मामले सामान्य रहेंगे.व्यापार अच्छा चलेगा और लाभ मिलने की संभावना है.सलाह: पीली वस्तु साथ रखें.

    धनु राशिः  खर्च बढ़ेंगे, मानसिक तनाव भी. धनु राशि के लोगों के लिए आज खर्चों की अधिकता परेशानी बढ़ा सकती है.सिर दर्द या आंखों में जलन जैसी दिक्कतें हो सकती हैं.मन में अज्ञात भय भी महसूस हो सकता है.प्रेम और संतान की स्थिति सामान्य.व्यापार अच्छा रहेगा.सलाह: लाल वस्तु पास रखें.

    मकर राशिः  आय में उतार-चढ़ाव और गलत खबरें. मकर राशि वालों को आज कमाई में अनिश्चितता का सामना करना पड़ सकता है.यात्रा कष्टदायक साबित हो सकती है, इसलिए जरूरी हो तभी सफर करें.कुछ भ्रामक या परेशान करने वाली खबरें मिल सकती हैं.प्रेम और संतान का हाल औसत रहेगा.सलाह: काली जी को प्रणाम करें.

    कुंभ राशिः व्यवसाय में उतार-चढ़ाव, कोर्ट मामलों में सावधानी. कुंभ राशि के लोगों को आज व्यवसाय में अचानक उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.कानूनी मामलों में हार की संभावना है, इसलिए सतर्क रहें.स्वास्थ्य ठीक रहेगा लेकिन सीने में भारीपन महसूस हो सकता है.प्रेम और संतान की स्थिति अच्छी रहेगी.सलाह: हरी वस्तु पास रखें.

    मीन राशिः  भाग्य पर निर्भर न रहें, सम्मान बनाए रखें. मीन राशि वालों के लिए आज भाग्य उतना साथ नहीं देगा, इसलिए किसी भी बड़े काम में केवल किस्मत पर न चलें.मान-सम्मान की रक्षा करें और यात्रा से बचें.प्रेम व संतान से जुड़ी स्थिति सामान्य रहेगी.व्यापार भी मध्यम रहेगा.सलाह: शिवजी का जलाभिषेक करें.

    यह भी पढ़ें: कैसे संत बने प्रेमानंद महाराज, पिता के उस आशिर्वाद को आज भी करते हैं याद