Aaj Ka Rashifal 20 June 2025: आज कैसा रहेगा आपका दिन, पढ़ें मेष से लेकर मीन तक का हाल

    Aaj Ka Rashifal 20 June 2025: हर दिन अपने साथ कुछ नई संभावनाएं, चुनौतियां और अनुभव लेकर आता है. ग्रहों की चाल और नक्षत्रों की स्थिति के अनुसार आज का दिन किस राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगा और किसे सावधानी बरतनी चाहिए, जानिए यहां –

    Aaj Ka Rashifal 20 June 2025 zodiac sign in hindi
    Image Source: Freepik

    Aaj Ka Rashifal 20 June 2025: हर दिन अपने साथ कुछ नई संभावनाएं, चुनौतियां और अनुभव लेकर आता है. ग्रहों की चाल और नक्षत्रों की स्थिति के अनुसार आज का दिन किस राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगा और किसे सावधानी बरतनी चाहिए, जानिए यहां –


    मेष राशि: मानसिक परेशानी बनी रहेगी. खर्च की अधिकता और अनाप-शनाप खर्च. अज्ञात भय सताएगा. सिरदर्द, नेत्रपीड़ा बना रहेगा. प्रेम संतान ठीक ठाक. व्यापार भी लगभग ठीक है. मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य गड़बड़ है. लाल वस्तु पास रखें और काली वस्तु का दान करें.

    वृषभ राशि: यात्रा कष्टप्रद हो सकती है. आय में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. विवादास्पद समाचार की प्राप्ति होगी. स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम. प्रेम संतान की स्थिति मध्यम है. व्यापार भी ठीक है. पीली वस्तु का दान करें.

    मिथुन राशि: सरकारी तंत्र में आपका जादू नहीं चलने वाला है. कोर्ट-कचहरी से बचें. व्यापारिक स्थिति मध्यम रहेगी. पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें और स्वयं के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम संतान अच्छा है. काली जी को प्रणाम करते रहें.

    कर्क राशि:  स्वास्थ्य प्रभावित दिख रहा है. मान-सम्मान में ठेस पहुंच सकती है. कार्यों में विघ्न-बाधा रहेगी. अतिवादी न बनें. प्रेम, संतान और व्यापार लगभग ठीक है. लाल वस्तु पास रखें.

    सिंह राशि: परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. थोड़ा बचकर पार करें. चोट-चपेट लग सकती है. किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. कोई रिस्क लेने लायक नहीं है. प्रेम-संतान फिर भी ठीक है. व्यापार लगभग ठीक रहेगा. काली वस्तु का दान करें.

    कन्या राशि: नौकरी चाकरी की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. उदर रोग से परेशान हो सकते हैं. जीवनसाथी के साथ और स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम-संतान भी मध्यम है. व्यापार धीरे-धीरे आगे बढ़ेगा. लाल वस्तु का दान करें.

    तुला राशि: शत्रुओं पर दबदबा कायम रहेगा. स्वास्थ्य प्रभावित दिख रहा है. प्रेम, संतान की स्थिति अच्छी है. व्यापार लगभग ठीक रहेगा. स्वास्थ्य परेशानी भरा रहेगा. शनि देव को प्रणाम करते रहें.

    वृश्चिक राशि:  मानसिक स्वास्थ्य गड़बड़ दिख रहा है. बच्चों की सेहत पर ध्यान दें. प्रेम में तू तू मैं मैं से बचें. स्वास्थ्य ठीक ठाक. प्रेम संतान मध्यम. व्यापार अच्छा है. काली वस्तु का दान करें.

    धनु राशि: सीने में विकार संभव है. भूमि, भवन व वाहन की खरीदारी में परेशानी का सामना करना पड़ेगा. मां का स्वास्थ्य प्रभावित दिख रहा है. बड़ा गृहकलह हो सकता है. प्रेम, संतान ठीक है. व्यापार भी ठीक है. शनिदेव को प्रणाम करते रहें.

    मकर राशि: नाक, कान व गला की परेशानी हो सकती है. व्यापारिक स्थिति थोड़ी कमजोर रहेगी. कोई नई शुरुआत न करें. अपनों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. स्वयं के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम, संतान ठीक है और स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. व्यापार भी लगभग ठीक है. काली जी को प्रणाम करते रहें.

    कुंभ राशि: धन हानि के संकेत हैं. बचकर पार करें. जुआ, सट्टा व लॉटरी में पैसे न लगाएं. कोई रिस्क न लें. स्वास्थ्य मुख से जुड़ी परेशानी हो सकती है. प्रेम, संतान ठीक है. व्यापार लगभग ठीक है. हरी वस्तु पास रखें.

    मीन राशि: नकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा. प्रेम-संतान भी मध्यम रहेगा. व्यापार लगभग ठीक है. पीली वस्तु का दान करना शुभ रहेगा.

    यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 19 June 2025: किसे मिलेगा प्रमोशन? और धन लाभ, पढे़ं मीन से मेष तक का हाल