Aaj Ka Rashifal 10 July 2025: जैसे ही सूरज अपनी पहली किरणों से धरती को छूता है, वैसा ही कुछ असर हमारे जीवन पर भी पड़ता है. आइए जानते हैं आज ग्रहों की चाल आपके लिए क्या संदेश लेकर आई है...
मेष राशि: आज का दिन यात्रा के योग लेकर आया है. आध्यात्म और धर्म से जुड़ाव रहेगा, जिससे मन को शांति मिलेगी. जिन कामों में अब तक रुकावटें आ रही थीं, वे अब धीरे-धीरे अपने आप बनने लगेंगे. किस्मत भी साथ देगी. सेहत बेहतर रहेगी और व्यापार में लाभ मिलेगा. काली माता को प्रणाम करना शुभ रहेगा.
वृषभ राशि: परिस्थितियां थोड़ी कठिन हो सकती हैं, इसलिए आज सतर्क रहना ज़रूरी है. वाहन सावधानी से चलाएं और अनावश्यक जोखिम से बचें. हालांकि प्रेम और संतान से जुड़ी बातें संतोषजनक रहेंगी. व्यवसाय में स्थिति मजबूत बनी रहेगी. दिन के आरंभ में काली जी को प्रणाम करें, सब कुछ सरल हो जाएगा.
मिथुन राशि: आज जीवनसाथी का सहयोग आपके लिए संबल बनेगा. नौकरीपेशा जातकों के लिए दिन अनुकूल रहेगा. व्यापार, सेहत और प्रेम—तीनों क्षेत्रों में सफलता मिल सकती है. आज का दिन रंग-बिरंगा और खुशियों से भरपूर रहेगा. पीली चीज़ का दान करने से सौभाग्य बढ़ेगा.
कर्क राशि: स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें, हल्की परेशानी हो सकती है. कुछ विरोधियों की हलचल संभव है, परंतु आप उन्हें सहजता से नियंत्रित कर लेंगे. ज्ञान और समझ में वृद्धि होगी. परिवार और संतान से सहयोग मिलेगा. लाल रंग की कोई वस्तु अपने पास रखें.
सिंह राशि: शिक्षा और प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए समय अच्छा है. आज लेखन, अध्ययन या रचनात्मक कामों में मन लगेगा. प्रेम संबंधों में कुछ तकरार हो सकती है, संयम रखें. मानसिक स्थिति थोड़ी अस्थिर हो सकती है, लेकिन व्यापार ठीक रहेगा. पीली वस्तु साथ रखें.
कन्या राशि: घर में कुछ खटपट हो सकती है, फिर भी दिन प्रगति की ओर इशारा कर रहा है. प्रॉपर्टी, वाहन या घर से जुड़ी खरीदारी संभव है. स्वास्थ्य में सुधार होगा, और बच्चों व प्रेम संबंधों में संतुलन बना रहेगा. भगवान विष्णु का स्मरण लाभकारी रहेगा.
तुला राशि: आज व्यापार में तरक्की के संकेत हैं. अपने लोगों से भावनात्मक सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य सुधरेगा और प्रेम-जीवन में भी सुखद अनुभव होंगे. कोई नई संभावना आपके कारोबार में बढ़ोतरी ला सकती है. पीली चीज़ का दान करें, दिन बेहतर होगा.
वृश्चिक राशि: आर्थिक दृष्टि से दिन फलदायी रहेगा. धन लाभ होगा और पारिवारिक आनंद भी मिलेगा. सेहत में सुधार रहेगा, और संतान की ओर से भी अच्छे समाचार मिल सकते हैं. कारोबार में तेजी आएगी. आज कोई पीली वस्तु अपने पास रखना फायदेमंद रहेगा.
धनु राशि: जीवन की आवश्यक वस्तुएं समय पर प्राप्त होंगी. ऊर्जा और आत्मबल बढ़ेगा. प्रेम और परिवार में सौहार्द रहेगा. व्यापारिक स्थिति मजबूत बनेगी. पीले रंग का प्रयोग करें या उसका दान करें, शुभ रहेगा.
मकर राशि: आज मन थोड़ा चिंतित रह सकता है. घबराहट और बेचैनी का अनुभव होगा. खर्च अधिक होने से बजट बिगड़ सकता है. स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहें. प्रेम और व्यापार में स्थिति सामान्य से अच्छी रहेगी. पीली वस्तु का दान करें, मानसिक राहत मिलेगी.
कुंभ राशि: नई आमदनी के स्रोत बन सकते हैं. पुराने रुके हुए धन की प्राप्ति संभव है. कोई शुभ समाचार मिल सकता है. सेहत में सुधार होगा और परिवार का साथ मिलेगा. व्यापार में उन्नति के संकेत हैं. पीली वस्तु का दान अवश्य करें.
मीन राशि: सरकारी क्षेत्र से लाभ की संभावना है. कानूनी मामलों में विजय मिल सकती है. कारोबार में सफलता मिलने के योग हैं. पिता का साथ और आशीर्वाद मिलेगा. स्वास्थ्य, प्रेम और व्यापार में सुधार होगा. पीली वस्तु अपने पास रखें, शुभ फल मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal 9 july 2025: सेहत का खास ख्याल रखिए, पढ़ें मेष से मीन तक का हाल