Anupama Spoiler: टीवी का सुपरहिट शो अनुपमा हर एपिसोड के साथ दर्शकों की धड़कनें तेज कर रहा है. कहानी में जितना इमोशन है, उतना ही तगड़ा ड्रामा भी. और अब जो ट्रैक सामने आया है, उसमें रिश्तों की परीक्षा, सच्चाई का सामना और इमोशनल पल भर-भर के हैं.
हाल ही में दिखाया गया कि पाखी ने सरिता ताई पर झूठा इल्जाम लगाकर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की. लेकिन जैसे ही अनुपमा को हकीकत का पता चला, उसके सब्र का बांध टूट गया. उसने बिना समय गंवाए पाखी और राही की जमकर क्लास लगाई.
अनुपमा का फूटा गुस्सा
सरिता ताई के सामने अनुपमा ने पाखी को खूब सुनाई. उसने साफ कहा कि किसी पर झूठा आरोप लगाना बहुत बड़ा गुनाह है. बात यहीं खत्म नहीं हुई — अनुपमा ने पाखी को घुटनों के बल बैठकर माफी मांगने को मजबूर कर दिया. पाखी ने भारी मन से सरिता ताई से माफी मांगी, लेकिन उसके चेहरे पर शर्मिंदगी साफ दिख रही थी.
राही की ज़िद और अनुपमा का गुस्सा
दूसरी ओर, राही ने साफ इनकार कर दिया कि वो माफी नहीं मांगेगी. ये सुनते ही अनुपमा और राही के बीच जबरदस्त बहस हो गई. दोनों के बीच जमकर शब्दों की जंग देखने को मिली. इस बार परिवार भी सरिता ताई के साथ खड़ा नजर आया.
वायरल हुआ वीडियो
इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया जिसमें पाखी और राही की सच्चाई सबके सामने आ गई. लोगों को पता चल गया कि कैसे ये दोनों मिलकर अनुपमा को टॉर्चर करती थीं. अनुपमा का साथ छोड़ चुकी डांस रानीज भी यह देखकर भावुक हो गईं. लेकिन अनुपमा ने अपने अंदाज़ में उन्हें मना लिया.
रक्षाबंधन का जश्न और नया मोड़
बाद में रक्षाबंधन का त्योहार सेलिब्रेट किया गया. जहां सभी डांस रानीज अनुपमा को राखी बांधती हैं, वहीं पाखी तोषू को राखी बांधने से मना कर देती है. उसका कहना है कि तोषू कभी उसका साथ नहीं देता, बल्कि हर बार उसे सबके सामने नीचा दिखाता है.
राही की प्रेग्नेंसी का खुलासा!
कहानी के क्लाइमेक्स में अनुपमा एक बार फिर बाज़ी मार लेती है. राही और पाखी को सबक सिखाने के बाद कहानी में नया ट्विस्ट आता है—राही की तबीयत खराब हो जाती है और डॉक्टर से पता चलता है कि वो प्रेग्नेंट है. इस खबर से अनुपमा का दिल भर आता है और वह राही के लिए भावुक हो उठती है.
यह भी पढ़ें- ट्रंप के इस ऐलान से खुश हो जाएंगे भारतीय, गोल्ड पर टैरिफ को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति ने क्या कहा?