Tariff On Gold: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार, 11 अगस्त को गोल्ड के व्यापार से जुड़े लोगों को राहत पहुंचाने वाला बड़ा बयान दिया. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अमेरिका गोल्ड पर कोई टैरिफ नहीं लगाएगा. ट्रंप की यह घोषणा ऐसे समय आई है जब बाज़ार में इस बात को लेकर अटकलें तेज़ थीं कि गोल्ड इम्पोर्ट पर भारी टैक्स लगाया जा सकता है.
इस बयान से पहले अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा विभाग (CBP) ने एक आधिकारिक पत्र जारी कर दो प्रमुख गोल्ड बार स्टैंडर्ड्स 1 किलोग्राम और 100 ग्राम को टैरिफ के दायरे में लाने की संभावना जताई थी. इस खबर के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में तेज़ी देखने को मिली और निवेशकों में चिंता का माहौल बन गया था.
हालांकि, ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट साझा करते हुए स्पष्ट किया कि गोल्ड पर किसी प्रकार का आयात शुल्क नहीं लगेगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में फैली अफवाहें निराधार हैं और गोल्ड ट्रेड को लेकर किसी भी तरह का नया टैरिफ नहीं लगाया जाएगा.
व्यापारियों को राहत, बाज़ार में बनी स्थिरता
ट्रंप की इस घोषणा के बाद अंतरराष्ट्रीय सोना व्यापार से जुड़े व्यवसायियों और निवेशकों को बड़ी राहत मिली है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस फैसले से गोल्ड मार्केट में स्थिरता आएगी और कीमतों में अनावश्यक उतार-चढ़ाव नहीं होगा.
रूस से तेल खरीद पर ट्रंप की नाराज़गी
वहीं दूसरी ओर, ट्रंप ने भारत पर टैरिफ की दर को बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप रूस से भारत के कच्चे तेल की खरीदारी को लेकर नाराज़ हैं. उनका मानना है कि इससे रूस को आर्थिक समर्थन मिलता है, जो युद्ध को बढ़ावा देता है.
गौरतलब है कि इससे पहले ट्रंप प्रशासन ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था, जिसे अब दोगुना कर दिया गया है. ट्रंप भारत के साथ व्यापार समझौते को लेकर भी असंतुष्ट हैं और इसे लेकर सख्त रुख अपना रहे हैं.
यह भी पढ़ें- आतंक का आका मुनीर! पूर्व अमेरिकी अधिकारी ने जनरल असीम की खोली पोल, दे दी ये हिदाययत