पाकिस्तान के अफगानिस्तान के लिए विशेष प्रतिनिधि, सादिक खान, ने हाल ही में एक गंभीर खुलासा किया. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में 500 आतंकवादियों की पहचान की है, जो तालिबान से जुड़े हुए हैं और पाकिस्तान में आतंक फैलाने की साजिश रच रहे हैं. यदि अफगानिस्तान इन आतंकवादियों के खिलाफ ठोस कदम उठाने से इंकार करता है, तो पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सहयोग के सभी रास्ते बंद हो सकते हैं.
पाकिस्तान में घुसपैठ कर हमले की योजना
सादिक खान इलाहाबाद पॉलिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित एक सेमिनार में बोल रहे थे, जिसका विषय था "खैबर-पख्तूनख्वा की सुरक्षा और शासन चुनौतियां". उन्होंने इस दौरान बताया कि आतंकवादी संगठन टीटीपी (तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान) दोनों देशों के रिश्तों के लिए एक गंभीर समस्या बना हुआ है. यह संगठन अफगानिस्तान में खुलेआम सक्रिय है और वहां से पाकिस्तान में आतंक फैलाने का काम करता है. पाकिस्तान ने इन आतंकवादियों की पहचान की है, जो अफगानिस्तान से पाकिस्तान में घुसपैठ कर हमले की योजना बना रहे थे. इनमें से आधे आतंकवादी अफगान नागरिक थे और तालिबान से जुड़े हुए थे.
सादिक खान ने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान अफगानिस्तान से इन आतंकवादियों की गिरफ्तारी या प्रत्यर्पण नहीं मांग रहा है, लेकिन वह अफगानिस्तान से यह उम्मीद करता है कि वह इन आतंकवादी समूहों पर नियंत्रण रखेगा और उन्हें मिलने वाली किसी भी सहायता को रोकने के लिए कदम उठाएगा.
अफगानिस्तान के 44,000 गांवों पर कब्जा
उन्होंने अफगानिस्तान में तालिबान के प्रभाव को लेकर भी चिंता जताई. खान ने कहा कि तालिबान ने अफगानिस्तान के 44,000 गांवों पर कब्जा किया हुआ है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि तालिबान ने वहां पूरी तरह से शांति और कानून-व्यवस्था स्थापित कर दी है. अगर तालिबान वास्तव में अफगानिस्तान पर पूरी तरह से नियंत्रण रखता है, तो ये आतंकी संगठन कैसे बिना किसी रोक-टोक के अफगानिस्तान में सक्रिय रह सकते हैं?
खान ने पाकिस्तान के कड़े रुख को स्पष्ट करते हुए कहा कि पाकिस्तान किसी विनाशकारी घटना का इंतजार नहीं कर रहा है. उन्होंने इशारे में कहा कि अगर अफगानिस्तान ने अब भी ठोस कदम नहीं उठाए, तो पाकिस्तान अपने हितों की रक्षा के लिए और कड़े कदम उठा सकता है. यह एक तरह की चेतावनी थी कि अगर अफगानिस्तान पर हमला किया जाता है, तो उसका जिम्मेदार अफगान तालिबान होगा.
ये भी पढ़ेंः खामेनेई पर हमला करने का प्लान तैयार, ट्रंप ने बनाया गद्दाफी पार्ट-2 का ब्लूप्रिंट? दुनिया में हड़कंप