देशभर के 32 एयरपोर्ट बंद, उड़ान भरने से पहले देख लें लिस्ट; पाक और भारत तनाव के बीच सरकार का बड़ा फैसला

    Operation Sindooor: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र केंद्र सरकार ने सुरक्षा के लिहाज से एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. देश की हवाई सीमाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय और एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 32 हवाई अड्डों पर अस्थायी रूप से नागरिक उड़ानों को बंद करने का निर्णय लिया है.

    32 airports closed amid operartion sindoor no flight flew till 15 may government decision
    Image Source: social media

    Operation Sindooor: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र केंद्र सरकार ने सुरक्षा के लिहाज से एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. देश की हवाई सीमाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय और एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 32 हवाई अड्डों पर अस्थायी रूप से नागरिक उड़ानों को बंद करने का निर्णय लिया है. यह प्रतिबंध 9 मई 2025 से प्रभावी हुआ है और 14 मई की रात तक लागू रहेगा, जो 15 मई को सुबह 5:29 बजे तक प्रभावी माना जाएगा.

    प्रभावित हवाई अड्डों की सूची


    इस आदेश के तहत उत्तर और पश्चिम भारत के कई प्रमुख हवाई अड्डे प्रभावित हुए हैं. इनमें अमृतसर, श्रीनगर, जम्मू, चंडीगढ़, लेह, जोधपुर, जैसलमेर, भुज, पठानकोट, कुल्लू, शिमला और बठिंडा जैसे शहरों के एयरपोर्ट्स शामिल हैं. इन सभी स्थानों पर 'नोटम' (Notice to Airmen) जारी कर दिया गया है, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि इस अवधि में कोई भी नागरिक उड़ान इन हवाई अड्डों से संचालित नहीं होगी.


    किन एयरपोर्ट को किया गया बंद. यहां पढ़ें लिस्ट

    जिन एयरपोर्ट को बंद किया गया उसमें अधमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल),केशोद, किशनगढ़, कुल्लू-मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नलिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइस, उत्तरलाई

    ऑपरेशन सिंदूर के तहत बढ़ी सतर्कता

    इस कदम का उद्देश्य सैन्य अभियान 'ऑपरेशन सिंदूर' के अंतर्गत हो रही गतिविधियों को सुरक्षित और निर्बाध रूप से अंजाम देना है. रक्षा और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट पर हैं और हवाई क्षेत्र की निगरानी अत्यंत सघनता से की जा रही है. सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि देश की हवाई सीमाओं की सुरक्षा में कोई भी चूक न हो. इस फैसले से यह स्पष्ट होता है कि भारत वर्तमान हालात को लेकर बेहद गंभीर है और राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए हर जरूरी उपाय कर रहा है.

    यह भी पढ़ें: पंजाब के फिरोजपुर और अमृतसर में ड्रोन अटैक, एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया