इंफाल: पूर्वोत्तर भारत में लगातार हो रही भारी बारिश अब जनजीवन पर कहर बनकर टूट रही है. रविवार शाम करीब 7 बजे सिक्किम में एक सैन्य शिविर पर भूस्खलन ने हमला किया, जिसमें तीन जवानों की जान चली गई और छह अन्य अभी भी लापता हैं. चार जवानों को मलबे से जिंदा निकाला गया, जिन्हें हल्की चोटें आई हैं. राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है.
भारतीय सेना ने सोमवार को आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया कि जान गंवाने वालों में हवलदार लखबिंदर सिंह, लांस नायक मनीष ठाकुर और एक पोर्टर अभिषेक लखाड़ा शामिल हैं. इसी बीच, सिक्किम के लाचेन और लाचुंग क्षेत्रों में फंसे 1000 से अधिक पर्यटकों को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया है. ये सभी लोग 30 मई से मौसम की मार के चलते वहीं फंसे हुए थे.