वॉट्सऐप आज के दौर में एक महत्वपूर्ण टूल बन चुका है, जिसके जरिए हम न केवल अपने दोस्तों और परिवार से जुड़े रहते हैं, बल्कि कामकाजी जीवन में भी इसे अहम भूमिका निभानी है. भारत में वॉट्सऐप के 85 करोड़ से ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं, और यह प्लेटफॉर्म अपनी सिक्योरिटी और एनक्रिप्शन के लिए जाना जाता है. फिर भी, कई बार हैकर्स किसी भी तरीका से आपकी निजी जानकारी तक पहुंच सकते हैं. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए कुछ जरूरी सेटिंग्स को एक्टिव कर लें.
लिंक्ड डिवाइसेज पर नजर रखें
हम अक्सर वॉट्सऐप को अन्य डिवाइसेज में लॉग इन करते हैं, जैसे कि लैपटॉप या वेब वॉट्सऐप. हालांकि, कभी-कभी अनजाने में आपका अकाउंट किसी और डिवाइस से एक्सेस किया जा सकता है, जिससे आपकी निजी चैट्स और जानकारी खतरे में पड़ सकती है. इस कारण, वॉट्सऐप में जाकर 'लिंक्ड डिवाइसेज' ऑप्शन पर ध्यान दें और सुनिश्चित करें कि आपके अकाउंट से जुड़ा हुआ कोई भी अनजान डिवाइस न हो. अगर कोई अनजाना डिवाइस दिखाई दे, तो उसे तुरंत हटाना न भूलें.
प्राइवेसी सेटिंग्स को सख्त करें
वॉट्सऐप की प्राइवेसी सेटिंग्स को मजबूत करना आपके अकाउंट को सुरक्षा देने में मदद करता है. इसके लिए आपको सेटिंग्स में जाकर 'प्राइवेसी' ऑप्शन को कस्टमाइज करना होगा. यहां से आप उन विकल्पों को सक्षम कर सकते हैं, जो आपकी चैट्स और कॉल्स को अनजाने नंबरों से होने वाले खतरों से बचाते हैं. 'ब्लॉक अननोन अकाउंट्स', 'प्रोटेक्ट आईपी अड्रेस इन कॉल्स' और 'डिसेबल लिंक प्रिव्यू' जैसे फीचर्स को सक्रिय करके आप खुद को साइबर फ्रॉड से बचा सकते हैं.
टू-स्टेप वेरिफिकेशन को सक्षम करें
वॉट्सऐप अकाउंट को और भी मजबूत बनाने के लिए टू-स्टेप वेरिफिकेशन एक बेहतरीन तरीका है. इस फीचर को ऑन करने से आपके अकाउंट में कोई भी अनधिकृत व्यक्ति बिना पासवर्ड के लॉगिन नहीं कर पाएगा. जब भी कोई आपका वॉट्सऐप अकाउंट एक्सेस करने की कोशिश करेगा, तो आपके फोन और ईमेल पर एक सिक्योरिटी कोड भेजा जाएगा. यह तरीका आपकी निजी जानकारी को पूरी तरह से सुरक्षित रखने में मदद करता है.
ये भी पढ़ें: OpenAI का बड़ा तोहफा! 1 महीने के लिए FREE मिल रहा ChatGPT Plus, जानें कैसे उठाएं फायदा