Meerut News: कुत्तों की वफादारी के किस्से आपने अक्सर सुने होंगे, लेकिन उत्तर प्रदेश के मेरठ से जो घटना सामने आई है, उसने इस कहावत को हकीकत में बदल दिया. यहां एक पालतू फीमेल डॉग ‘मिनी’ ने अपने मालिक के बेटे को बचाने के लिए ज़हर से भरे सांप से जानलेवा लड़ाई लड़ी और अपनी जान गंवा दी. यह वाकया न सिर्फ भावुक कर देने वाला है, बल्कि वफादारी और साहस की एक अनमोल मिसाल भी पेश करता है.
बच्चे को बचाने के लिए सांप से भिड़ गई मिनि
घटना मेरठ के एक किसान अजय कुमार उर्फ कल्लू के घर की है, जो कोल्हू का संचालन करते हैं. मंगलवार देर रात उनके 23 वर्षीय बेटे वंश के साथ यह भयावह घटना घटी. रात करीब एक बजे वंश की नींद खुली तो देखा कि एक जहरीला सांप उसकी चारपाई पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था. घबराहट में वंश ने खुद को बचाने की कोशिश की, तभी पालतू अमेरिकन बुली नस्ल की डॉग ‘मिनि’ कमरे में दाखिल हुई.
मिनी ने बिना एक पल सोचे सांप पर हमला बोल दिया. दोनों के बीच जबरदस्त संघर्ष हुआ, लेकिन इस बीच सांप ने मिनी को डस लिया. विष इतना तेज़ था कि कुछ ही देर में ‘मिनी’ ने दम तोड़ दिया. हालांकि, उसकी बहादुरी की वजह से वंश की जान बच गई.
सांप को पकड़कर नहर में छोड़ा
परिवार वालों ने किसी तरह सांप को डंडे से पकड़कर एक डिब्बे में बंद किया और बाद में उसे नहर में छोड़ दिया. इस पूरी घटना का वीडियो भी परिवार ने रिकॉर्ड किया है, हालांकि वन विभाग को इसकी जानकारी नहीं दी गई. मिनी की इस बहादुरी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि कुत्ते सिर्फ पालतू नहीं होते, वे परिवार का हिस्सा होते हैं. ऐसे सदस्य जो अपनी जान की परवाह किए बिना अपनों की सुरक्षा में खड़े रहते हैं.
ये भी पढ़ें: घर है या नागलोक! सफाई के दौरान निकले 100 ज़हरीले नाग, सांपों का जखीरा देख फटी रह गईं मालिक की आंखें