15 अगस्त 2020 का वो दिन, जब धोनी के कारण नम हो गई थी लाखों लोगों की आंखें, तोड़ दिया था फैंस का दिल

    टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और ‘कैप्टन कूल’ के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी ने जुलाई 2019 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला. उसके बाद से क्रिकेट जगत में यह सवाल हमेशा बना रहा कि धोनी किस सीरीज में वापसी करेंगे, लेकिन इस अटकलों का अंत 15 अगस्त 2020 को हुआ.

    15 August 2025 dhoni retriement from 1929 hrs
    Image Source: Social Media

    टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और ‘कैप्टन कूल’ के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी ने जुलाई 2019 में अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला. उसके बाद से क्रिकेट जगत में यह सवाल हमेशा बना रहा कि धोनी किस सीरीज में वापसी करेंगे, लेकिन इस अटकलों का अंत 15 अगस्त 2020 को हुआ. इस दिन धोनी ने सोशल मीडिया के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया.

    धोनी ने अपने रिटायरमेंट की जानकारी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के माध्यम से दी. वीडियो में उन्होंने गाने की पंक्तियों के जरिए संदेश दिया कि वे अब युवा खिलाड़ियों के बीच में नहीं आना चाहते. वीडियो में गाया गया था, “वो मेरी बीच नहीं आए, मैं उनके बीच में क्यों आऊं, उनकी सुबहों और शामों का मैं एक भी लम्हा क्यों पाऊं…” यह संकेत था कि उनका निर्णय सोच-समझ कर लिया गया था और वे नए खिलाड़ियों को मंच देना चाहते हैं.

    इसके साथ ही उन्होंने अपने रिटायरमेंट पोस्ट में लिखा

    "आपके प्यार और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. 1929 बजे से मुझे रिटायर समझा जाए." आपको बता दें कि यहां 1929 का मतलब शाम 7 बजकर 29 मिनट है. धोनी ने इसे एक मुहूर्त की तरह अपनाया, जिससे यह रिटायरमेंट फैंस के लिए और भी खास और यादगार बन गया.

     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     
     

    A post shared by M S Dhoni (@mahi7781)

    धोनी का अंतरराष्ट्रीय करियर

    एमएस धोनी ने क्रिकेट में अपने करियर में कई रिकॉर्ड बनाए और भारतीय टीम को कई यादगार जीत दिलाई. उनके अंतरराष्ट्रीय आंकड़े इस प्रकार हैं:

    वनडे क्रिकेट

    • 350 मैच, 297 पारियां
    • 10,773 रन
    • 183 रन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर
    • औसत 50.58, स्ट्राइक रेट 87.57
    • 10 शतक और 73 अर्धशतक

    टी20 इंटरनेशनल

    • 98 मैच, 85 पारियां
    • 1,617 रन
    • 2 अर्धशतक
    • टेस्ट क्रिकेट:
    • 90 मैच
    • 4,876 रन
    • 6 शतक और 33 अर्धशतक
    • टेस्ट क्रिकेट से 2014 में रिटायर

    यह भी पढ़ें: हरभजन सिंह ने भारत से की एशिया कप में पाकिस्तान के साथ न खेलने की अपील, कहा- 'बॉर्डर पर जो सैनिक...'