इंदौर में युवक ने रचा खुद की किडनैपिंग का फिल्मी ड्रामा, अपनों से ही मांगी लाखों की फिरौती, वजह जानकर रह जाएंगे सन्न

    बाणगंगा थाना क्षेत्र में दर्ज शिकायत के अनुसार, यश के पिता आनंद राठौर को बुधवार को एक कॉल आया, जिसमें उनके बेटे के अपहरण की बात कही गई और उसकी रिहाई के लिए ₹3 लाख की फिरौती की मांग की गई.

    young man hatched false plot his own kidnapping Indore News
    प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo: Freepik

    Indore News: दिखावे की जिंदगी जीने की चाह ने एक 20 वर्षीय युवक को अपराध की अंधी गली में धकेल दिया. यह मामला इंदौर का है, जहां यश राठौर नामक युवक ने अपने अपहरण की झूठी कहानी गढ़कर अपने ही परिजनों से तीन लाख रुपये की फिरौती मांग डाली. इस फिल्मी साजिश में उसके तीन साथी भी शामिल थे. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

    3 लाख की फिरौती मांगी

    बाणगंगा थाना क्षेत्र में दर्ज शिकायत के अनुसार, यश के पिता आनंद राठौर को बुधवार को एक कॉल आया, जिसमें उनके बेटे के अपहरण की बात कही गई और उसकी रिहाई के लिए ₹3 लाख की फिरौती की मांग की गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की.

    शौक पूरे करने के लिए रची साजिश

    जांच में हैरान करने वाला खुलासा हुआ कि यह अपहरण पूरी तरह से फर्जी था. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रामसनेही मिश्रा ने बताया कि यश ने अपने कर्ज को चुकाने और महंगे शौकों को पूरा करने के लिए यह साजिश रची थी. उसने अपने तीन साथियों राहुल मेहरा (25), आदर्श चक्रवेदी (22) और धर्मेंद्र लोधी (35) के साथ मिलकर पूरा प्लान बनाया था.

    मास्टरमाइंड पर 13 मुकदमे दर्ज

    पुलिस के मुताबिक, मुख्य साजिशकर्ता राहुल मेहरा पर पहले से ही शहर के विभिन्न थानों में 13 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इस पूरे फर्जी अपहरण प्लान का मास्टरमाइंड वही था. यश की आर्थिक हालत इतनी खराब थी कि उसने अपनी कार तक गिरवी रख दी थी.

    मामले की जांच में जुटी पुलिस

    पुलिस टीम ने चारों को सुपर कॉरिडोर के सर्विस रोड के पास एक सुनसान जगह पर कार में बैठे हुए पकड़ा. प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. अब पुलिस इस फर्जी अपहरण केस की विस्तृत जांच में जुटी है.

    ये भी पढ़ें: बैतूल में कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला, फिर बोरी में भरकर जला दिया, शव नाले में फेंका, दिल दहला देगा ये मामला