दिवाली लॉटरी में चमकी किस्मत, जीता 11 करोड़ का इनाम; फिर अचानक लापता हुआ विजेता, अब ढूंढ रही एजेंसी

    पंजाब सरकार की दीपावली बंपर लॉटरी ने बठिंडा के एक व्यक्ति की किस्मत को पलट दिया है. 11 करोड़ रुपये का भारी इनाम जीतने वाले शख्स ने अभी तक अपना इनाम क्लेम नहीं किया है, और अब लॉटरी बेचने वाली एजेंसी विजेता को ढूंढने की कोशिश कर रही है.

    11 crore Diwali Bumper Lottery winner has disappeared in bathinda punjab
    Image Source: Social Media

    पंजाब सरकार की दीपावली बंपर लॉटरी ने बठिंडा के एक व्यक्ति की किस्मत को पलट दिया है. 11 करोड़ रुपये का भारी इनाम जीतने वाले शख्स ने अभी तक अपना इनाम क्लेम नहीं किया है, और अब लॉटरी बेचने वाली एजेंसी विजेता को ढूंढने की कोशिश कर रही है. यह मामला तब सामने आया जब लॉटरी के परिणामों के बाद यह जानकारी मिली कि बठिंडा के एक रत्न लॉटरी एजेंसी द्वारा बेचे गए टिकट पर यह बड़ा इनाम निकला है.

    बठिंडा की रत्न लॉटरी एजेंसी ने शुरू की विजेता की खोज

    बठिंडा की रत्न लॉटरी एजेंसी के संचालक उमेश कुमार ने कहा कि जैसे ही लॉटरी का परिणाम आया और यह पता चला कि उनके एजेंसी से बेचा गया टिकट 11 करोड़ रुपये का इनाम जीत चुका है, वे विजेता के बारे में जानने के लिए बेताब हो गए. उन्होंने बताया कि लॉटरी एजेंसी की ओर से जारी किए गए टिकटों में से एक ने बड़ा पुरस्कार जीता है, लेकिन अभी तक किसी ने भी एजेंसी से संपर्क नहीं किया है.

    विजेता ने अब तक नहीं किया संपर्क

    उमेश कुमार ने कहा, "आम तौर पर जब लॉटरी का परिणाम आता है, तो विजेता तुरन्त एजेंसी से संपर्क करते हैं ताकि इनाम की प्रक्रिया पूरी की जा सके. लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ. हम उम्मीद करते हैं कि विजेता जल्द ही सामने आएगा और इस खुशखबरी को सभी के साथ शेयर करेगा."

    हाथ से जा सकता है सुनहरा मौका

    एजेंसी संचालक ने चेतावनी दी कि अगर विजेता समय रहते अपना पुरस्कार क्लेम नहीं करता है तो यह सुनहरा मौका हाथ से निकल सकता है. उन्होंने अपील की कि जिन लोगों ने दीपावली बंपर लॉटरी का टिकट उनकी एजेंसी से खरीदा है, वे अपने टिकट की जांच जरूर करें और यदि उनका टिकट जीत चुका है तो तुरंत कंपनी से संपर्क करें.\

    ये भी पढ़ें: 'दिल्ली का नाम बदलकर किया जाए इंद्रप्रस्थ', BJP सांसद ने उठाई मांग, गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र