मुंबई वर्ली हिट एंड रन मामले में बड़ा एक्शन, आरोपी राजेश शाह को शिवसेना (S) के उपनेता पद से हटाया

    मुंबई में हुए हिट एंड रन मामले में शिवसेना शिंदे गुट ने एक्शन लेते हुए आरोपी मिहिर शाह के पिता राजेश शाह को उपनेता के पद से उन्हें हटाया है.

    मुंबई वर्ली हिट एंड रन मामले में बड़ा एक्शन, आरोपी राजेश शाह को शिवसेना (S) के उपनेता पद से हटाया
    मुंबई वर्ली हिट एंड रन मामले में बड़ा एक्शन, आरोपी राजेश शाह को शिवसेना (S) के उपनेता पद से हटायाः फोटोः सोशल मीडिया

    मुंबईः पिछले कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र स्थित वर्ली में हिट एंड रन का मामला सामने आया था. वहीं इस हादसे में 1 महिला की मौत हुई थी. वहीं अब इस मामले में महाराष्ट्र की शिवसेना पार्टी ने भी एक्शन दिखाया है.

    शिवसेनाने पार्टी ने लिया एक्शन

    दरअसल इस हादसे में शिवसेना नेता राजेश शाह के बेटे मिहिर शाह का नाम सामने आया है. लेकिन हादसे के बाद से ही मिहिर शाह फरार था. हालांकि मंगलवार को पुलिस ने हादसे के आरोप  मिहिर शाह को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं अब शिवसेना शिंदे गुट में उपनेता के पद पर कार्यरत राजेश शाह पर पार्टी ने एक्शन लेते हुए उन्हें उनके पद से हटा दिया गया है.

    क्या है पूरा मामला

    मुंबई के वर्ली इलाके में रविवार को एक तेज रफ्तार  BMW कार ने एक स्कूटर को टक्कर मार दी थी. इस घटना में एक महिला की मौत हो गई. कार मिहिर शाह चला रहा था. पुलिस को शक है कि मिहिर घटना के समय नशे में था.

    पिता का नाम शामिल

    वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हादसे में शिवसेना नेता राजेश शाह ने अपने बेटे को बचाने के लिए अहम भूमिका निभाई थी. और वारदात में शामिल वाहन को वहां से हटाने की साजिश रच रहा था.

    यह भी पढ़े: वर्ली हिट एंड रन मामले में मुंबई पुलिस ने मुख्य आरोपी मिहिर शाह को गिरफ्तार किया

    भारत