नई दिल्ली: दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर सोमवार सुबह भीषण ट्रैफिक जाम देखने को मिला. यह जाम गाजीपुर मंडी में रविवार रात हुए एक युवक की हत्या के बाद उसके परिजनों के विरोध के चलते लगा. गुस्साए परिजनों ने सुबह नेशनल हाईवे 24 (NH9) पर गाजीपुर के पास सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया, जिससे गाजियाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाली सभी लेन प्रभावित हुईं.
जानकारी के अनुसार, गाजीपुर मंडी के अंदर हुई इस हत्या के विरोध में परिजनों ने NH9 को अवरुद्ध कर दिया. इसके बाद पुलिस और परिजनों के बीच नोकझोंक की स्थिति बनी, लेकिन परिजनों ने हाईवे को पूरी तरह बंद कर रखा. नतीजतन, कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. गाजियाबाद से दिल्ली जाने वाला NH9 एक्सप्रेसवे इस जाम की चपेट में आ गया, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी
जाम में फंसे लोगों का कहना था कि वे आधे घंटे से अधिक समय से रेंग-रेंग कर आगे बढ़ रहे हैं. सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं और स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि कई एंबुलेंस भी जाम में फंस गईं. हालांकि, लोगों ने एंबुलेंस को रास्ता देने की कोशिश की और कड़ी मशक्कत के बाद कुछ को निकाला जा सका. प्रशासन भी जाम को खुलवाने के लिए लगातार प्रयास करता नजर आया, लेकिन जाम की भयावहता के चलते राहत मिलने में देरी हो रही थी.
गाजियाबाद: दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर भीषण जाम
— Bharat 24- UP/UK (@Bharat24Up) March 10, 2025
बताया जा रहा है कि रात गाजीपुर मंडी में युवक का मर्डर हुआ था जिसके बाद परिजनों ने सुबह नेशनल हाईवे 24 पर गाजीपुर के पास जाम लगा दिया#Ghaziabad #UttarPradesh #BreakingNews #Bharat24Digital @AhteshamFIN @Uppolice @ghaziabadpolice pic.twitter.com/Jlw7WpKx3P
यह घटना न केवल ट्रैफिक व्यवस्था के लिए चुनौती बनी, बल्कि आमजन के लिए भी एक बड़ी मुसीबत बनकर सामने आई. प्रशासन अब इस मामले में सख्ती और संवेदनशीलता के साथ स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटा है.
ये भी पढ़ें- रमजान के महीने में अंधेरे में डूबे लाखों फिलिस्तीनी, इजरायल ने बंद की गाजा की बिजली आपूर्ति, बढ़ा तनाव