Maharana Pratap Jayanti 2024
9 मई 2024 देशभर में शूरवीर महाराणा प्रताप की जंयती मनाई जा रही है. इस क्रम में कई जगहों पर उनके सम्मान के लिए समारोह आयोजित हैं. भारत और भारतवासियों के दिल में महाराणा प्रताप आज भी बसे हुए हैं. वहीं इस पर्व पर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश जारी किया है.
शत शत नमन
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि उस नाम में क्या जादू होगा उस व्यक्तित्व में क्या ताकत है कि आज भी महाराणा प्रताप का नाम लेते ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं. वो कैसा जीवन जी गए होंगे, किस प्रकार से जीवन को खपाया होगा कि 400 साल के बाद भी राणा प्रताप का नाम लेते ही जवानी उमड़ पड़ती है. वो कौन सा सामर्थ्य है, वो जीवन कि कौन सी आहूति है जो आज भी हमें प्रताप दे रही है. आगे का मार्ग प्रशस्त कर रही है. हमें ये सोचना होगा कि क्या कारण है कि महाराणा प्रताप का नाम लेते सिर झुकाने का मन करता है. हम उस परंपरा के हैं जो किसी को छेड़ते नहीं लेकिन किसी ने छेड़ा तो उसे छोड़ते भी नहीं. घास की रोटी खा सकते हैं लेकिन आत्मसम्मान से समझौता नहीं कर सकते है. ये संस्कार महाराणा प्रताप ने हमें दिए हैं.
मां भारती के महान सपूत महाराणा प्रताप को उनकी जयंती पर शत-शत नमन। pic.twitter.com/RF21N5JaYr
— Narendra Modi (@narendramodi) May 9, 2024
यह भी पढ़े: Sai Pallavi Birthday: साउथ की खूबसूरत अभिनेत्री, जल्द ही बॉलिवुड की इस फिल्म में आएंगी नजर