Lok Sabha Elections 2024: PM Modi ने रानीप के निशान विद्यालय में किया मतदान

    Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने तीसरे चरण के मतदान के दिन अहमदाबाद में रानीप विद्यालय में अपने मत का प्रयोग किया. इसी के साथ वोट डालने के बाद PM ने जनता से भी वोट डालने की अपील की है.

    Lok Sabha Elections 2024: PM मोदी ने रानीप के निशान विद्यालय में किया मतदान
    पीएम मोदी ने डाला वोटः फोटोः ANI

    Lok Sabha Elections 2024

    आज लोकसभा चुनाव का तीसरा ( Lok Sabha Elections 2024 ) चरण है. लोग लंबी कतारों में बढ़ चढ़कर अपने मतदान का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. वहीं आज का दिन इसलिए भी खास है क्योंकी आज पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में अपने मत का प्रयोग किया है.  

    पीएम मोदी ने डाला वोट

    अहमदाबाद के रानीप स्थित निशान विद्यालय में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने अपने मत का प्रयोग किया. साथ ही अपने सोशल मीडिया पर भी पीएम मोदी ने जनता से बढ़-चढ़कर वोट डालने की अपील की है. वहीं मतदान के बाद पीएम मोदी ने कहा कि , "आज तीसरे चरण का मतदान है मैं देशवासियों से विशेष रूप से आग्रह करूंगा कि लोकतंत्र में मतदान एक सामान्य दान नहीं है. हमारे देश में दान का एक महत्व है.उसी भाव से देशवासी ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करें...आज तीसरे चरण का मतदान है अभी चार दौर आगे भी है. मैं यहीं पर हमेशा मतदान करता हूं और अमित भाई यहां से भाजपा उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. मैं गुजरात के मतादाताओं को और देश के मतदाताओं का भी ह्रदय से आभार व्यक्त करता हूं.

    #WATCH अहमदाबाद, गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोट डालने के बाद कहा, "आज तीसरे चरण का मतदान है मैं देशवासियों से विशेष रूप से आग्रह करूंगा कि लोकतंत्र में मतदान एक सामान्य दान नहीं है। हमारे देश में दान का एक महत्व है। उसी भाव से देशवासी ज़्यादा से ज़्यादा मतदान करें...आज… pic.twitter.com/JrKNgtgAIc

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024

    पीएम के बड़े भाई भी मौजूद

    आपको बता दें कि जिस समय पीएम मोदी ने अपने मत का प्रयोग किय़ा उस समय उनके बड़े भाई सोमाभाई पटेस भी उनके साथ मौजूद रहे. उन्होंने मतदान केंद्र में पीएम मोदी का स्वागत भी किया. पीएम मोदी के बाद उनके बड़े भाई सोमाभाई मोदी ने वोट डाला. वहीं आपको बता दें कि पीएम मोदी 6 मई को ही गुजरात पहुंचे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद लोगों का अभिवादन किया.

    #WATCH प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के अहमदाबाद में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद लोगों का अभिवादन किया।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/tHR0OZ1sbK

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2024

    यह भी पढ़े: Lok Sabha Elections 2024: PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की अपील- वोटिंग करके रिकॉर्ड बनाएं

    भारत