प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली CM केजरीवाल ने Lok Sabha Elections 2024 की 10 गारंटियों का किया एलान

    दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोकसभा चुनाव की 10 गारंटियों का एलान किया है.

    प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली CM केजरीवाल ने Lok Sabha Elections 2024 की 10 गारंटियों का किया एलान
    दिल्ली सीएम ने की प्रेस कॉन्फ्रेंसः फोटोः ANI

    Arvind Kejriwal 10 Gaurantee

    तिहाड़ जेल से मिली अंतरिम जमानत के बाद दिल्ली सीएम ने आप विधायकों से मुलाकात कर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. वहीं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आज हम लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 'केजरीवाल की 10 गारंटी' ( Arvind Kejriwal 10 Gaurantee) का ऐलान करने जा रहे हैं.

    चुनाव के कई चरण बाकी है

    मेरी गिरफ़्तारी के कारण इसमें देरी हुई लेकिन अभी भी चुनाव के कई चरण बाकी हैं. मैंने अभी INDIA गठबंधन के दूसरे साथियों के साथ इस पर चर्चा नहीं की है. मैं यह गारंटी देता हूं कि INDIA गठबंधन के सत्ता में आने के बाद, मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि ये गारंटी लागू हो."

    सीएम केजरीवाल की पहली गारंटी 24 घंटे बिजली का इंतजाम किया जाएगा

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "10 गारंटी में से पहली गारंटी ये है कि हम देश में 24 घंटे बिजली का इंतजाम करेंगे. देश में 3 लाख मेगावाट बिजली पैदा करने की क्षमता है. हमारा देश मांग से अधिक बिजली का उत्पादन कर सकता है. हम सभी गरीबों को 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली देंगे. इसमें 1.25 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे."

    #WATCH दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आज हम #LokSabhaElections2024 के लिए 'केजरीवाल की 10 गारंटी' का ऐलान करने जा रहे हैं...मेरी गिरफ़्तारी के कारण इसमें देरी हुई लेकिन अभी भी चुनाव के कई चरण बाकी हैं। मैंने अभी INDIA गठबंधन के दूसरे साथियों के साथ इस पर चर्चा… pic.twitter.com/I1qz7rZzFo

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) May 12, 2024

    दूसरी गारंटी अच्छी और निःशुल्क शिक्षा दिल्ली में मिले

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "...आज हमारे सरकारी स्कूलों की हालत अच्छी नहीं है. हमारी दूसरी गारंटी यह है कि हम सभी के लिए अच्छी और उत्कृष्ट निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करेंगे. सरकारी स्कूल निजी स्कूलों से बेहतर शिक्षा देंगे."

    तीसरी गारांटी बेहतर स्वास्थ्य सेवा है

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "आज हमारे देश में सरकारी अस्पताल की हालत अच्छी नहीं है. हमारी तीसरी गारंटी बेहतर स्वास्थ्य सेवा है. हम सभी के लिए अच्छे इलाज की व्यवस्था करेंगे. हर गांव, हर मोहल्ले में मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे."

    चौथी गारंटी चीन से जमीनो को मुक्त कराया जाएगा

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "हमारी चौथी गारंटी है 'राष्ट्र सर्वोपरि'। चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है लेकिन हमारी केंद्र सरकार इससे इनकार कर रही है...हमारी सेना में बहुत ताकत है. देश की जितनी भी जमीन पर चीन ने कब्जा कर लिया है उसे मुक्त कराया जाएगा. इसके लिए जहां एक तरफ कूटनीतिक स्तर पर प्रयास किए जाएंगे वहीं सेना को इस संबंध में जो भी कदम उठाना हो उसे उठाने की पूरी आजादी दी जाएगी.अग्निवीर योजना वापस ले ली जाएगी."

    यह भी पढ़े: बंगाल में TMC पर बरसे PM Modi, बोले- यहां जय श्री राम बोलने की नहीं है अनुमति?

    भारत