Lok Sabha Chunav 2024:राजस्थान पू्र्व सीएम वसुंधरा राजे ने वोट डालकर कहा- फिर से पीएम बनेंगे नरेंद्र मोदी

    Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024: शुक्रवार को राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने अपने मत का प्रयोग करते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है कि इस बार के चुनाव में पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे.

    Lok Sabha Chunav 2024 narendra modi will become again prime minister vasundhara raje hindi news
    वसुंधरा राजे- फोटोः सोशल मीडिया

    Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024

    लोकसभा चुनाव 2024 के तहत आज राजस्थान ( Rajasthan Lok Sabha Chunav 2024) सहित 13 राज्यों की 88 सीट पर दूसरे चरण का मतदान जारी है. वहीं सुबह 7 बजे से ही पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतारे लगी हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं काफी उत्साह और जोश के साथ मतदाता वोट करने पहुंच रहे हैं. इस बीच पूर्व सीएम और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने अपने पौत्र विनायक प्रताप सिंह के साथ बारां-झालावाड़ लोकसभा सीट से मतदान किया.

    वोटिंग के बाद बोली वसुंधरा राजे

    राजस्थान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने बारां-झालावाड़ लोकसभा सीट सेमतदान किया  और कहा कि मुझे लगता है कि इस बार जिस तरह की वोटिंग हम देख रहे हैं, उससे बीजेपी फिर से जीतेगी और नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे. अच्छा समर्थन है और उनकी ऐतिहासिक जीत होगी."

    अब आपकी बारी है

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि मैने अपने कर्तव्य को निभाया है. अब आपकी बारी है. एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा कि पहले करें मतदान, फिर करें कन्यादान! आज 2 सावे हैं. एक कन्यादान का और दूसरा मतदान का. दोनो ही जरूरी हैं. इस लिए सुबह करो मतदान और शाम को कन्यादान. मेरा सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए विकास, उन्नति और समृद्धि को चुनें। मतदान आपका कर्तव्य है और इस लोकतंत्र की ताक़त भी. याद रहे, आपका एक-एक वोट बहुत महत्त्वपूर्ण है!

    यह भी पढ़े: मेरठ BJP प्रत्याशी अरुण गोविल ने कहा "इस बार 400 पार", लोगों से की वोट डालने की अपील

    भारत