भारत 24 की खास पेशकश 'विकसित भारत 2047 Vision Of New India में खालिद खान ने किसानों पर बात की

    भारत 24 की खास पेशकश 'विकसित भारत 2047 Vision Of New India का आगाज हुआ. इस इवेंट के पहले मेहमान, खालिद खान, Managing Director & Director, Paradeep Parivahan Ltd. & MRTC India का इंटरव्यू.

    भारत 24 की खास पेशकश 'विकसित भारत 2047 Vision Of New India में खालिद खान ने किसानों पर बात की
    Khalid Khan talked about farmers in Bharat 24s special presentation | internet

    नई दिल्ली : भारत 24 की खास पेशकश 'विकसित भारत 2047 Vision Of New India का आगाज हुआ. भारत 24 के CEO & Editor in Chief Dr. Jagdeesh Chandra द्वारा द्वीप प्रज्वलन के साथ किया गया, इस मौके पर चैनल के CBO Manoj Jagyasi और न्यूज डायेरक्टर सैयद उमर ने मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह का स्वागत किया.

    इस इवेंट के पहले मेहमान, खालिद खान, Managing Director & Director, Paradeep Parivahan Ltd. & MRTC India का इंटरव्यू.

    सवाल- क्या भारत में कृषि प्रधानता वापस आ रही है?

    खालिद खान का जवाब- हमारा देश किसानों का देश है. हर किसान की  उम्मीद और तमन्ना होती है कि उसकी फसल अच्छी हो और आप सभी को पता होगा कि इफ्को (Iffco) भारत की एकमात्र ऐसी कंपनी है जो किसान कंपनी है. इसको लोग किसान कंपनी के नाम से ही जानते हैं. पिछले 15 साल से हमलोग इसके साथ में जुड़े हुए हैं और पारादीप पोर्ट में उनका एक प्लांट है जिसके अंदर में फर्टीलाईजर को बनाते हैं, उनके साथ हमारी साझेदारी है और हम उनका कंप्लीट लॉजीस्टिक इंक्लुडिंग बैगींग और किसानों तक पहुंचाना वो हमारा जॉब है. इसका प्रोडक्शन भी हमलोगों ने काफी बढ़ाया है. हमारा जो मुख्य लक्ष्य रहा है रेल, रोड, समुद्र इस तीनो माध्यम से हमलोग ट्रांसपोर्ट कर रहे हैं और किसानों तक पहुंचाते हैं. 

    सवाल- विकसित भारत की बात होती है  तो हमलोग 2047 देखते हैं वैसे ही पारादीप को आप 2047 में कहां देखते हैं?

    जवाब- भारत 2047 में जो वीजन है उसको लेकर चल रहे हैं और उसी के साथ-साथ उसके पीछे पीछे 2047 तक विकसित पारादीप बनाएंगे.

    यह भी पढे़ं : 'मणिपुर की अनदेखी क्यों, 100% शांति आने तक कोशिशों से संतुष्ट नहीं', सुप्रिया सुले का सरकार पर निशाना

    भारत