तेल अवीव: इजरायल और हमास के बीच संघर्ष लगातार तीव्र होता जा रहा है. इसी बीच, इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने गाजा में और अधिक क्षेत्र पर कब्जे का आदेश दिया है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अगर हमास बंधकों की रिहाई के लिए सहमत नहीं होता, तो इजरायल सैन्य कार्रवाई और तेज करेगा और अधिक इलाकों को अपने नियंत्रण में लेगा.
जितना ज्यादा विरोध, उतना ज्यादा कब्जा
रक्षा मंत्री कैट्ज ने अपने बयान में कहा, "हमास जितना ज्यादा विरोध करेगा, उतना ज्यादा क्षेत्र वह खो देगा. हमने IDF (इजरायली रक्षा बलों) को गाजा में अधिक इलाकों पर कब्जा करने के निर्देश दिए हैं."
उन्होंने आगे यह भी संकेत दिया कि यदि हमास बंधकों को छोड़ने से इनकार करता है, तो गाजा में स्थायी रूप से इजरायली नियंत्रण वाले क्षेत्रों की संख्या बढ़ाई जाएगी. इसके साथ ही, गाजा के आसपास बफर ज़ोन का विस्तार किया जाएगा, ताकि इजरायल के नागरिकों और सैनिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
इजरायल का सैन्य अभियान और तेज
इजरायल की सेना ने गाजा में अपने हमलों की तीव्रता बढ़ा दी है.
रक्षा मंत्री कैट्ज ने यह भी कहा कि इजरायल अमेरिका के उस प्रस्ताव को लागू करने पर विचार कर रहा है, जिसमें गाजा को एक आधुनिक भूमध्यसागरीय पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की योजना शामिल है.
हमास के सामने नई चुनौतियां
इस बीच, हमास को इजरायल के बढ़ते दबाव का सामना करना पड़ रहा है. संगठन ने कहा है कि वह अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ द्वारा दिए गए नए प्रस्ताव पर विचार कर रहा है.
गाजा में गंभीर संकट, UN ने जताई चिंता
गाजा में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी (UNRWA) ने चेतावनी दी है कि वहां पर सहायता आपूर्ति में भारी कमी आई है.
ये भी पढ़ें- भारत के दोस्त और दुश्मन के बीच बढ़ रही है नजदीकी, रूस ने पाकिस्तानी नौसेना के साथ किया युद्धाभ्यास