IPL 2025: ऑक्शन में अनसोल्ड रहे शार्दूल ठाकुर अब LSG के लिए खेलेंगे, इस चोटिल खिलाड़ी की लेंगे जगह

अनुभवी ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर जल्द ही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम का हिस्सा बनेंगे. ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बावजूद, उन्हें इस चोटिल तेज गेंदबाज की जगह टीम में शामिल किया जा रहा है. हालांकि, LSG ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

IPL 2025 Shardul Thakur who remained unsold in the auction will now play for LSG will replace this injured player
शार्दूल ठाकुर/Photo- ANI

लखनऊ: अनुभवी ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर जल्द ही लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम का हिस्सा बनेंगे. ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बावजूद, उन्हें चोटिल तेज गेंदबाज मोहसिन खान की जगह टीम में शामिल किया जा रहा है. हालांकि, LSG ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

शार्दूल टीम कैंप का हिस्सा

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार, शार्दूल को टीम में शामिल किए जाने की सूचना दे दी गई है. वह 24 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मुकाबले के लिए विशाखापट्टनम रवाना होंगे. शार्दूल पिछले 10 दिनों से टीम के ट्रेनिंग कैंप का हिस्सा रहे हैं और अपनी तैयारियों में जुटे हैं.

मोहसिन खान की चोट बनी चिंता का विषय

तेज गेंदबाज मोहसिन खान लंबे समय से घुटने की लिगामेंट चोट से जूझ रहे हैं. हाल ही में जब उन्होंने LSG के नेट्स में गेंदबाजी शुरू की, तो उनकी पिंडली में खिंचाव आ गया, जिससे उनकी वापसी मुश्किल हो गई.

अन्य खिलाड़ी भी फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे

लखनऊ सुपर जायंट्स को इस सीजन में तेज गेंदबाजों की फिटनेस को लेकर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. टीम के अन्य तेज गेंदबाज आकाश दीप, मयंक यादव और आवेश खान अभी पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं.

आकाश दीप और मयंक यादव फिलहाल सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में रिहैब प्रक्रिया से गुजर रहे हैं. मयंक ने बेंगलुरु में नेट्स पर गेंदबाजी शुरू कर दी है, लेकिन उन्हें पूरी तरह से फिट होने में थोड़ा और समय लग सकता है. आवेश खान भी घुटने की चोट से उबर रहे हैं और अभी तक टीम से नहीं जुड़े हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम अपने पहले मुकाबले से पहले अंतिम संयोजन को लेकर विचार कर रही है. अब देखना होगा कि शार्दूल ठाकुर की एंट्री टीम के लिए कितनी फायदेमंद साबित होती है.

ये भी पढ़ें- जेलेंस्की ने क्रीमिया को बताया यूक्रेन का अभिन्न अंग, कहा- पुतिन बेफिजूल मांगें करना बंद करें